Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Rohtak Crime News : महम चौबीसी के निंदाना गांव के खेतों में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Rohtak Crime News: Dead body found in the fields of Nindaana village of Meham Chaubisi, panic created after finding the dead body

 

रोहतक जिले के महम क्षेत्र के गांव निंदाना के खेतों में एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और उसके कागजात भी वारदात से करीब 1 किलोमीटर दूर बरामद हुए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय हरिचंद खेती बाड़ी का कार्य करता था और महम से करीब 4 किलोमीटर दूर उसने खत में ही सब्जी के रखवाली के लिए झोपड़ी डाली हुई थी। शुक्रवार को आसपास के लोगों ने हरिचंद के शव को खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही किसान के परिजन मौके पर पहुंच गए। कुछही देर बाद महम थाना प्रभारी सतपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीक किस निरीक्षण किया तो पाया कि मृतक के मुंह पर चोट के निशान हैं। उन्होंने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दी। साथ ही वारदात के बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस नंबर तक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है लेकिन मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और मृतक केशव का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा। परिजनों ने बताया कि हरिचंद सब्जी की खेती के साथ-साथ अन्य खेती करता था और वह खेत में बनी झोपड़ी में ही अधिकतर समय व्यतीत करता था। मृतक के कागजात वारदात से करीब 1 किलोमीटर दूर बरामद हुए। किसान की हत्या किसने और क्यों की है पुलिस इसकी जांच करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version