Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

फरमाना माइनर में मिला युवती का शव, नहीं हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका | Farmana minor

फरमाना माइनर में मिला युवती का शव, नहीं हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका | Farmana minor

 

Rohtak Meham Farmana minor Dead body found

Meham News : रोहतक जिले के महम के गांव फरमाना के पास Farmana minor में एक युवती का शव मिलने से सनसनी नहीं फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को माइनर से बाहर निकाला। अभी तक मृतक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतका की पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों में संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

 

करसौला माइनर में मिला युवती का शव, सुबह ग्रामीण खेतों में गए तो माइनर में देखा शवMeham News

फरमाना माइनर में मिला युवती का शव, नहीं हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका | Farmana minor

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव फरमाना गांव के ग्रामीण गुरुवार के सुबह जब खेतों में गए तो उन्होंने उनके खेतों से होकर गुजर रही करसौला माइनर में एक युवती का शव देखा। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से माइनर से युवती के शव को बाहर निकाला।

 

पुलिस ने फरमाना गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांव में मृतका की पहचान के लिए संपर्क किया लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दी तो फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए।

 

महम थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 72 घंटे के लिए मृतका के शव को पहचान के लिए अस्पताल के डेड हाऊस में रखवा दिया है। मृतक युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच आंखें जा रही है और उसकी मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।  लेकिन पुलिस हत्या और अन्य अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच करने में लगी हुई है।

फरमाना माइनर में मिला युवती का शव, नहीं हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका | Farmana minor
Meham Police Station

हिसार में स्कूल प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या, स्कूल के ही छात्रों ने मारे चाकू, छोटे बाल रखने के लिए टोकने पर मर्डर,

Exit mobile version