Rohtak Meham News : NH 152 D ambulance truck accident
रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव निंदाना के पास नेशनल हाईवे ( 152 D ambulance truck accident ) पर एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाइयों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
पंजाब से बुजुर्ग ईलाज करवाने एंबुलेंस में जा रहा था राजस्थान, Meham NH 152 D Accident में गई जान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब का रहने वाला गुरमीत पिछले काफी समय से बीमार चल रहा है। गुरमीत के परिजन उसे इलाज के लिए एंबुलेंस में लेकर राजस्थान इलाज करवाने जा रहे थे। जब एंबुलेंस नेशनल हाईवे 152 डी पर रोहतक जिले के निंदाना गांव के पास पहुंची तो एंबुलेंस की ट्रक के साथ भिड़ंत ( Meham NH 152 D Accident ) हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और उसने सावर बुजुर्ग गुरमीत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
NH 152 D Rohtak Accident – नींद की झपकी आने से हादसा
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक जांच कर गुरमीत को मृत घोषित कर दिया जबकि एंबुलेंस चालक का उपचार शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक को लंबे सफर में नींद की झपकी आने की वजह से एंबुलेंस की ट्रक के साथ टक्कर ( NH 152 D Rohtak Accident ) हुई है और इस हादसे में बुजुर्ग गुरमीत की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में महम थाना प्रभारी सुबह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 152 डी पर एंबुलेंस के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुरुष मौके पर पहुंची और भाई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। इस सड़क हादसे में एंबुलेंस में सवार पंजाब के रहने वाले बुजुर्ग गुरमीत की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस चालक को मामूली चोटें आई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एंबुलेंस चालक को नींद की जबकि आने की वजह से हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।