NH 152D Accident in Meham Rohtak News
NH 152D Accident : हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार की सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। धुंध की वजह से एक कार ट्रक से जा टकराई और इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि कितने लोगों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के महम से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152डी पर रविवार को कट पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से कार सवार सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कई वाहन आपस में टकरा चुके थे। ( Rohtak Meham Accident News Today )

एक दूसरे वाहन की टक्कर से कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी पूरी तरह से पिचक गई। पुलिस क्रेन और कटर की सहायता से वाहनों को एक दूसरे से अलग करने में लगी हुई है। गाड़ी की खिड़कियों को मटर की सहायता से कटने के बाद ही उसके अंदर फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला जा सकेगा। उसके बाद ही इस हादसे में करने वाले लोगों की संख्या का सही आंकड़ा सामने आएगा।
मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कर और ट्रक की टक्कर होने के बाद यहां पर करीब 35 से 40 वाहन आपस में टकरा गए। इतना बड़ा हादसा होने के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस मृतकों के समूह को गाड़ी से बाहर निकालने के प्रयास के साथ-साथ यह भी जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किस वाहन चालक की गलती और लापरवाही के कारण हुआ है।