Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

SMA Treatment of Yuvansh : युवांश के इलाज में मदद ; हांसी एसपी ने 24.70 लाख का चैक सिपाही राजेश कुमार को सौंपा

Photo 1752053054839

 

SMA treatment of Yuvansh : Haryana police constable राजेश कुमार के बेटे युवांश के सहयोग में हांसी पुलिस का सहयोग, हांसी पुलिस ने दिया 24 लाख 70 हजार 500 का चैक

Haryana police constable राजेश कुमार के पुत्र युवांंश की ( SMA treatment of Yuvansh ) बीमारी का इलाज करवाने के लिए हांसी पुलिस ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ा दिए हैं। ‌हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने फतेहाबाद में तैनात सिपाही राजेश कुमार को   24 लाख 70500 का चेक भेंट किया। ‌ये राशि युवांश उपचार में सहयोग करते हुए हांसी पुलिस जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-एक दिन के वेतन इक्ट्ठा किया गया था।

 

 

Hansi police Spinal Muscular Atrophy treatment of Yuvansh help 24.70 lakhs


गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश Spinal Muscular Atrophy (SMA) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज हेतु एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है। ( Hansi News Abtak )

 


इस मानवीय पहल के तहत पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन ने स्वयं आगे आकर न केवल आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया, बल्कि विभागीय परिवार की एकजुटता का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
चेक सौंपते समय पुलिस अधीक्षक ने युवांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, “हम एक परिवार हैं, और जब परिवार का कोई सदस्य कठिन समय से गुजर रहा हो, तो सभी को साथ खड़ा होना चाहिए। यह सहयोग उस भावना का प्रतीक है। पुलिस जिला हांसी के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने युवांश के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। ( Hansi police help Yuvansh SMA treatment )

Exit mobile version