Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Kaithal Roadways Driving Trainer: रिश्वत लेने के मामले में चालक हाकम सिंह पहुंचा जेल, सहयोगी की तलाश जारी

FB IMG 1697642201724

 

Kaithal Roadways driving trainer driver Hakam Singh bribery case

Kaithal latest News : ड्राइविंग टेस्ट पास करवाने की एवज में युवक से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले रोडवेज के चालक ( Kaithal Roadways driving trainer ) हाकम सिंह को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। आरोपित को अदालत के आदेशों पर जेल भेज दिया गया है।

 

Haryana Roadways Kaithal driving trainer चालक हाकम सिंह व उसके सहपाठी जोरा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने Haryana Roadways Bus Driver रिश्वत लेने के मामले में हाकम सिंह और उसके सहयोग चालक जोरा सिंह के खिलाफ अंबाला थाना में केस दर्ज कर लिया है। दूसरा आरोपित जोरा सिंह अभी फरार है, जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीम प्रयास कर रही है। आरोपित जोरा सिंह ने गांव बात्ता निवासी अंकित से फोन पर बात करके पैसे देने के लिए कहा था। इसके बाद आरोपित हाकम सिंह ने सोमवार को दोपहर बाद बस स्टैंड पर ही युवक से तीन हजार रुपये लिए थे।

Haryana Roadways Kaithal heavy licence training School ट्रेनर चालक हाकम सिंह रिश्वत प्रकरण समझिए

बता दें कि शिकायतकर्ता अंकुश ने हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल ( Haryana Roadways heavy licence training School Kaithal ) में दाखिला लिया था। उसके बैच में 104 बच्चे थे जो ट्रेनिंग ले रहे हैं। दो जुलाई को उसके पास ट्रेनर चालक हाकम सिंह का फोन आया था और तीन हजार रुपये मांगे थे। हाकम सिंह ने कहा कि ये तीन हजार रुपये तो देने ही होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो टेस्ट में फेल हो जाओगे। हाकम सिंह के अलावा दूसरे ट्रेनर चालक जोरा सिंह का भी फोन आया था। जोरा सिंह ने भी फोन करके कहा था कि यह पैसे तो सभी देते हैं।

 

Haryana Roadways Kaithal driving training school रिश्वत प्रकरण 

आरोपित जोरा सिंह ‘भी कई सालों से रोडवेज के ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को आरोपित हाकम सिंह को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपित चालक जोरा सिंह को भी आरोपित बनाया गया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version