Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

रोहतक में स्कूलों की 40 स्कूल बस इंपाउंड, 42 के चालान, स्कूल संचालकों की अब बढे़गी मुश्किलें

 40 school buses impounded in Rohtak, 42 ​​challaned, school operators’ problems will now increase

प्राइवेट स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप 

हरियाणा न्यूज टूडे/  रोहतक : महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद रोहतक प्रशासन भी एक्शन आ गया है। प्रशासन ने 12 स्कूलों की 124 स्कूल बसों की जांच की और 40 बसों को इंपाउंड कर दिया। क्योंकि ये बसें मापदंडों पर खरी नहीं उतर रही थी। किसी की फिटनेस नहीं थी तो किसी में आग बुझाने वाला यंत्र नहीं था। वहीं 42 बसों के चालान किए और 8 बसों के टैक्स के चालान भी किए गए हैं।

यही नहीं रोहतक, सांपला और महम में एसडीएम फिल्ड में रहे और करीब 12 स्कूलों का निरीक्षण भी किया। आने वाले दिनों में भी चेकिंग चलेगी और निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने वाली बसों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि हादसे के बाद शुक्रवार को भी प्रशासन ने स्कूलों के ट्रैफिक मैनेजरों और प्रिंसिपल की बैठक ली थी। इसमें निर्देया दिए गए थे कि सोमवार तक सभी तरह के कागजात, स्कूल बसों और चालक, परिचालक संबंधी पूरी डिटेल आरटीओ को उपलब्ध करवाएं। उन्हें चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट कार्यालय में जमा करवाने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा बसों की संख्या, रूट संबंधी जानकारी भी स्कूलों को देनी होगी। प्रशासन ने शनिवार से कार्रवाई शुरू कर दी है और स्कूलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।

रोहतक में 37 स्कूल बस इंपाउंड

एसडीएम के नेतृत्व में शनिवार को टीमों द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग की गई। सुबह रोहतक, सांपला और महम के एसडीएम फिल्ड में उतरे। रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार ने लगभग एक दर्जन स्कूलों का दौरा कर बसों का निरीक्षण किया। 100 से अधिक बसों की चेकिंग की और निर्धारित मापदंड पूरे न करने पर 39 बसों का चालान किया। उन्होंने 37 बसों को इंपाउंड भी किया।

सांपला में तीन स्कूल बसें कब्जे में

इसी तरह सांपला क्षेत्र में एसडीएम सुभाष चंद्र जून के नेतृत्व में 21 बसों की चेकिंग करके 3 बसों को कब्जे में लिया गया। महम में एसडीएम दलबीर सिंह फोगाट के नेतृत्व में 21 बसों की चेकिंग की गई।

स्कूल बस ड्राइवर व कंडक्टर के लिए हिदायत 

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि स्कूल बस का हर साल संबंधित अथॉरिटी से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। चालक के पास हैवी लाइसेंस होना चाहिए। बस में अटेंडेंट का होना भी जरूरी है। ड्राइवर और अटेंडेट भी ड्रेस में होना चाहिए। बस में आग बुझाने वाले यंत्र और फर्स्ट एड बॉक्स जरूर होना चाहिए। संख्या से अधिक बच्चों को बस में नहीं बैठाया जाना चाहिए। बस का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी होना जरूरी है।

चालक को क्रॉनिक डिजीज नहीं होनी चाहिए

एसडीएम और उनकी टीम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बस चालकों का नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाया जाए। अगर किसी चालक को क्रॉनिक डिजीज है, तो उसकी सेवाएं लेने से परहेज रखा जाए। इसके साथ ही बस चालकों को हिदायत दी कि जब तक बच्चे अटेंडेंट द्वारा बस में सही तरीके से नहीं बैठा दिए जाते तब तक गाड़ी को ना चलाएं। स्कूल बस चालक अन्य वाहनों को ओवरटेक न करें और बच्चों को उनके गंतव्य पर उतारते समय भी सभी सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखें।

मापदंड पूरे नहीं मिले तो होगी कार्रवाई 

जिले में लगातार स्कूल बसों की  चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। निर्धारित मापदंड पूरे न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिले और सभी उपमंडल में कुल 124 बसों की चेकिंग की गई। 42 बसों के चालान करके 40 बसों को इंपाउंड किया गया है। स्कूल संचालकों को भी बस चेकिंग के दौरान निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा मोटर व्हीकल रूल्स के प्रावधानों और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। – अजय कुमार, उपायुक्त, रोहतक।

चालकों को करवाना होगा नियमित रूप से हेल्थ चेकअप 

बसों के निर्धारित मापदंड पूरे न  करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ करवाई लाजिमी है। अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले लगभग एक दर्जन स्कूलों का दौरा कर बसों का निरीक्षण किया। मापदंड पूरे न करने पर 39 बसों का चालान कर 37 बसों को इंपाउंड कर लिया। निर्धारित मापदंड पूरे न करने पर संबंधित स्कूल संचालक को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। संचालक बस चालकों का नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाएं। बस चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि जब तक बच्चे अटेंडेंट द्वारा बस में सही तरीके से नहीं बैठा दिए जाते तब तक गाड़ी को न चलाएं। आशीष कुमार, एसडीएम रोहतक।

हर रोज देनी होगी रिपोर्ट

बसों के निरीक्षण के लिए गठित कमेटियां रोजाना स्कूल बसों की निरीक्षण की रिपोर्ट निर्धारित प्रफोर्मा में देंगे। सरकार द्वारा उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। ये कमेटियां अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के स्कूल परिसर व अन्य स्थानों पर बसों की जांच करेंगी कि क्या स्कूल वाहन निर्धारित मापदंड पूरे कर रहे है या नहीं। उपमंडल स्तर पर गठित की गई कमेटी में संबंधित एसडीएम के अलावा डीएसपी, खंड शिक्षा अधिकारी, सचिव आरटीए का प्रतिनिधि और जीएम रोडवेज का प्रतिनिधि शामिल हैं।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
weather tomorrow alert in Haryana 
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें , 

हरियाणा के युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या ! Haryana youth shot dead in Canada ,

Hisar News Today : हिसार के बड़े निजी अस्पताल के गेट पर बवाल; वेतन न मिलने पर किया हंगामा

सोनीपत के गन्नौर में पहलवान की हत्या,

हिसार जिले के गांव में जमीनी विवाद, 3 सगे भाइयों सहित चार लोग घायल,

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनके बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए उचाना बना रोड़ा ,
Jind News Today: जींद जिले के निजी स्कूल बसें मिली अनफिट, जांच टीम के पास नेताओं व अधिकारियों के बजने लगे फोन, जाने किन किन स्कूल बसों के कटे चालान
हिसार पुलिस ने स्कूल बसों की जांच, हिसार जिले के निजी स्कूल बसों की हालत की रिपोर्ट देख दंग रह जाएंगे अभिभावक, स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप  ,

Exit mobile version