Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

School Bus Challan : हांसी पुलिस ने 10 स्कूल बसों के किए चालान, पुलिस की चेतावनी से स्कूल संचालकों में हड़कंप

School Bus Challan : हांसी में 10 स्कूल बसों के किए चालान, पुलिस की चेतावनी से स्कूल संचालकों में हड़कंप

Hansi Police School Bus Challan

Hansi School Bus Challan, Hansi police warning

Hansi News : सर्दी और धुंध का मौसम शुरू होने से पहले ही हांसी पुलिस ने स्कूल बसों की सुरक्षा मापदंडों की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 स्कूली बसों में खामियां मिलने पर उनके चालान कर किए गए हैं। पुलिस ने स्कूल संचालकों और बस चालकों को सख्त चेतावनी दी है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के सख्त निर्देश पर सोमवार को Hansi School Bus Challan कर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस का यह चेकिंग अभियान सर्दी का मौसम शुरू होते ही ढूंढ शुरू होने से पहले बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए चलाया गया है। ताकि स्कूली छात्र पूरे सुरक्षा मापदंडों के अनुसार घर से स्कूल और स्कूल से घर आ जा सके।

img 20251103 wa00101428011291391290478

इस चेकिंग अभियान के दौरान हांसी पुलिस ने अनेक स्कूलों बसों को चेकिंग के लिए रुकवाया और उनके कागजात सहित स्कूल बसों की फिटनेस चेक की। जैसे ही इस बात की भनक स्कूल बस चालकों और स्कूल संचालकों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। काफी स्कूल बस चालक स्कूल प्रबंधन की बात मानकर स्कूलों को निश्चित रूप की बजाय दूसरे रूटों से ले जाते हुए दिखाई दिए।

लेकिन हांसी पुलिस की सख्त नाकेबंदी से पहले ही दिन 10 स्कूल बसों के कागजातों और सुरक्षा मापदंडों में कमी पाए जाने पर School Bus Challan करके स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दे दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बच्चों को ध्यान में रखते हुए बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

img 20251103 wa00094383028837640346584

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक हांसी रविन्द्र सांगवान व ट्रैफिक एसएचओ ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अभियान के दौरान विभिन्न स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों, वाहन फिटनेस, ओवरलोडिंग, ड्राइवर के लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर, व अन्य अनिवार्य व्यवस्थाओं की सघन जांच की गई।

जांच के दौरान कुल 10 स्कूल बसें ऐसी पाई गईं, जिनमें नियमों की अवहेलना जैसे कि फिटनेस प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति, सुरक्षा उपकरणों की कमी आदि। ऐसे सभी वाहनों के चालान जारी किए गए तथा संबंधित स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसे लापरवाही भरे रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस हांसी ने विभिन्न स्थानों पर स्कूल वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी ताकि देश का भविष्य बच्चे सुरक्षा से स्कूल व घर पहुंच सकें। साथ ही स्कूल वाहन चालक जागरूक होकर वाहन चलाएं।


पुलिस अधीक्षक ने सभी स्कूल प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल वाहनों का रंग सुनहरे पीले रंग में रंगा होना चाहिए, खिड़की व हेरीजैटल ग्रिल होनी चाहिए, वाहनों के आगे पीछे स्कूल बस लिखा हो, अगर वाहन किराये पर है तो ओपन स्कूल ड्यूटी लिखा होना जरूरी है, वाहन में फस्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र जरुरी है, ड्राइवर साइड व पीछे एमरजेंसी डोर होना जरूरी है, स्कूल वाहनो की फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए, वाहनों पर रंग की पट्टी व स्कूल का नाम होना जरूरी है, वाहनों के आगे पीछे स्कूल का प्रतीक चिह्न होना चाहिए, बस में जितनी सीटें हैं उतने ही बच्चे होने चाहिए, हर सीट पर बच्चों के बैग रखने के लिए जगह होनी चाहिए, वाहन चालक व कंडक्टर का वर्दी में होना जरूरी है व नेम प्लेट भी जरूरी है, स्कूल वाहनों के पीछे स्कूल के प्रिंसिपल का मोबाईल नम्बर व शिकायत नम्बर लिखा होना चाहिए, ड्राइवर के पास हैवी वाहन का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा समय समय पर ड्राइवरों का सकील टेस्ट भी करवाना चाहिए, वाहन में सीसीटीवी कैमरे होना लाजिमी है के अलाव अन्य नियमों की भी पालना करनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने कहा कि स्कूलों तथा कॉलेजों में सेमिनार करवाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यही नहीं, समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी शहर के साथ-साथ गांवों के क्षेत्रों में पहुंचकर ट्रैफिक संबंधी जानकारी देते हैं। आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी यातायात नियमों की पालना करें, ताकि यातायात में आ रही बांधा को रोका जा सके। हांसी क्षैत्र में स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे बिना सेफ्टी वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version