Abtak Haryana News

विधायक जोगीराम सिहाग के आवास के बाहर से बाइक सहित बरवाला, अग्रोहा से तीन बाइक चोरी

Three bikes including bike stolen from outside the residence of MLA Jogiram Sihag

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़

हिसार की ताजा खबर : हिसार जिले में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस  हाथ पर हाथ धरे के धरे  बैठी रह जाती है। चोरों को ना तो पुलिस का कोई खौफ नजर आ रहा है ना ही किसी विधायक या मंत्री के घर का।  ऐसा ही मामला बरवाला के विधायक  जोगीराम सिहाग के आवास के बाहर खड़ी बाइक चोरी  होने का सामने आया है।  इसके अलावा भी बरवाला में फाइनेंस कं पनी व अग्रोहा क्षेत्र के गांव से भी मोटरसाईकिल चोरी के सामने दर्ज किए गए हैं। 

बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग के सेक्टर 15 स्थित आवास के सामने से बाइक चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भेरियां निवासी प्रदीप ने बताया कि वो किसी कार्य से बरवाला के विधायक जोगीराम  सिहाग के आवास पर अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया हुआ था। उसने अपनी बाइक विधायक के आवास के बाहर खड़ी कर दी थी और काम से वो अंदर चला गया। जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक गायब मिली।  उसने आसपास काफी तलाश की। परंतु उसकी बाइक नहीं मिली। सिविल लाईन थाना पुलिस ने  प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाईकिल चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर से बाइक चोरी

बरवाला की ताजा खबर :  बरवाला के मुथुट फाइनेंस कपनी के कार्यालय के बाहर से मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दी शिकायत में बधावड़ निवासी नरेश ने बताया कि वो बजाज फाइनेंस कंपनी बरवाला में नौकरी करता है। उसने अपना मोटरसाईकिल एचआर20एएन-1729 को  मुथुट फाइनेंस कपनी के बाहर खड़ा कर अपने कार्यालय में काम करने लग गया था। जब दोपहर को लंच टाइम में मोटरसाईकिल संभाला तो उसका मोटरसाईकिल नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच  शुरू कर दी है। 

मकान के बाहर खड़ा मोटरसाईकिल चोरी

अग्रोहा की खबर : अग्रोहा खंड के गांव साबरवास से घर के बाहर खड़ा मोटरसाईकिल चोरी हो गया। पुलिस को दी शिकायत में साबरवास निवासी राजेन्द्र ने बताया कि उसका मोटरसाईकिल उसके घर के बाहर दरवाजे पर ही खड़ा हुआ था और वो अंदर काम कर रहा था। कुछ समय बाद जब बाहर आकर देखा तो उसका मोटरसाईकिल गायब मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये खबरें भी पढ़ें:-

मय्यड़ में बोले जेपी : जजपा-इनेलो को वोट देने का कोई फायदा नहीं ये दोनों ही भाजपा की बी पार्टी ,

Hisar Missing Case ,

अग्रोहा मैडीकल कॉलेज से पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर हवालाती फरार
शादी के 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन बनी जिला ऑफिसर ! New bride becomes district officer after 7 days of marriage, 
Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल
किसान व मजदूर के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने का सही समय – अभिमन्यु कोहाड़ ,
कैथल में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
Hisar News Today, तमंचा दिखाते समय चली गोली, गोली लगने से युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

Exit mobile version