Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

हिसार पुलिस के हाथ लगा बाइक चोर, सुलझी Bike Chori की 5 वारदातें | Hisar News

Photo 1752195915758

Vikram camry arrested in Hisar police bike chori case

हिसार शहर से Bike chori की वारदातें बढ़ रही हैं। इन चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए Hisar Police की स्पेशल स्टाफ टीम में तकनीक की सहायता और गुप्त सूत्रों के आधार पर सुलझाते हुए एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित ने हिसार शहर के अलग-अलग ठिकानों से पांच मोटरसाइकिल चोरी किए हैं।

 

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिल बरामद

Hisar police की स्पेशल स्टाफ टीम ने Bike Chori Case में सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव कैमरी निवासी विक्रम सिंह उर्फ बाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

 

 

जांच अधिकारी उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जयदेव नगर, हिसार निवासी अवि कुमार ने 19 जून 2025 को थाना शहर हिसार में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल ऋषि नगर से चोरी हो गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया और स्पेशल स्टाफ टीम को जांच सौंपी गई।

जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित विक्रम सिंह उर्फ बाली को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया। पूछताछ में आरोपित ने हिसार शहर से कुल 5 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की, जिनमें से:

2 मोटरसाइकिल थाना शहर क्षेत्र से, 1 मोटरसाइकिल थाना आजाद नगर क्षेत्र से तथा 2 मोटरसाइकिल सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं।

 

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर सभी 5 मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। आरोपित को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version