Search operation at house of history sheeter Shubham
हिसार के भारत नगर में जन्मदिन पार्टी में हुए डीजे विवाद को लेकर किशोर की मौत हो गई थी। इस दौरान हिस्ट्री सीटर शुभम उर्फ काकू ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस मामले में Hisar police ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर शुभम उर्फ काकू के घर पर छापेमारी कर Search operation चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस को बदमाश शुभम उर्फ काकू के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस की स्कॉर्पियो में सी प्राइम की टीम भी मुख्य रूप से सहयोगी रही और घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए।
Hisar police Search operation में हिस्ट्रीशीटर शुभम् उर्फ काकू के घर से खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद
Hisar police DSP कमलजीत ने बताया कि Search operation के दौरान शुभम उर्फ काकू के मकान से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार बरामद किए गए, जिनमें ग़डासी, कई तलवार, दारात, बड़ी बड़ी छुरिया, डंडे और छीने गए फोन इत्यादि शामिल है।
बदमाश शुभम उर्फ काकू के खिलाफ हत्या सहित 8 मामले दर्ज
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपी शुभम उर्फ काकू एक सक्रिय व पुराना अपराधी है, जिसकी हिस्ट्रीशिट कई गंभीर मामलों से बरी हुई है। आरोपी पर थाना शहर, अर्बन एस्टेट और थाना HTM हिसार में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गंभीर मारपीट से जुड़े कुल 8 केस दर्ज हैं।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है, साथ ही बरामद हथियारों के स्रोत और इनके उपयोग की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।
हाल ही में जन्मदिन पार्टी के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस पर किया हमला, बंधक बनाने का भी आरोप
गौरतलब है कि हिसार के भारत नगर में हिस्ट्रीशीटर शुभम उर्फ काकू के घर के पास कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। जन्मदिन पार्टी के दौरान देर रात करीब 11:30 बजे तक ऊंची आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जब पुलिस गश्त करते हुए वहां पर पहुंची तो शुभम उर्फ काकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार और उनके सहयोगी महेंद्र सिंह पर हमला कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो छत पर बैठे दो युवक छत से कूद गए थे। जिनमें से गणेश नामक किशोर की मौत हो गई थी और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
वहीं शुभम उर्फ काकू और उसके साथियों द्वारा किए गए हमले में चौकी इंचार्ज विनोद कुमार और महेंद्र सिंह जी घायल हो गए थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने गणेश और आकाश को सबसे धक्का दिया है जबकि पुलिस इस मामले में कह रही है कि दोनों युवकों ने अपने आप ही छत से चलांग लगाई थी। क्योंकि दोनों नशे में थे इस वजह से उन्हें यह पता नहीं था कि वह पहली नहीं बल्कि दूसरी मंजिल पर बैठे हुए हैं। इस बात को लेकर मृतक के परिजन पुलिस कर्मियों के खिलाफ करवाई करवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।