Abtak Haryana News

हांसी में जमीनी जुताई को लेकर विवाद, घायूका आरोप, जान से मारने की नियत से जान लेवा हमला 

 Dispute over tillage of land in Hansi, allegation of injury, lethal attack with intent to kill

हरियाणा न्यूज/हांसी:  हांसी सदर थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी मंगल-खां में जमीन की जुताई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गाली गलौज से शुरू हुई कहां सुन लंबे फसाद में बदल गई और जमीन की जुताई करने का विरोध करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। सदर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दिए बयान में पुट्ठी मंगल-खां निवासी रिंकू ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है। रिंकू का आरोप है कि उसके ही परिवार के सदस्यों ने उसकी उपजाऊ भूमि की जुताई कर दी और जब इस बारे में कहा तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मार पिटाई की। रिंकू का आरोप है कि आरोपी तूने उसकी लाठी डंडों के साथ-साथ लात गस से पिटाई की और उसका पेट का ऑपरेशन पहले हुआ था जिस जगह पर उसे जान से मारने की नियत से वार किए गए।

गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए उसके पिता ने हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रिंकू के ब्यान पर राजकुमार, संदीप, रमन, रवि, सुल्तान, विनोद उर्फ लीला, रोहताश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 

हरियाणा में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा,

How to apply for Haryana police?  हरियाणा पुलिस में सिपाही के 5000, IRB में सिपाही के 1000, spo के 5000 पदों पर भर्ती जल्द – डीजीपी,

डेरा सच्चा सौदा के बाद राधा स्वामी डेरा ब्यास के डेरे में नतमस्तक हरियाणा की भाजपा सरकार , सीएम नायब सैनी ने ब्यास डेरा में टेका मत्था ,
हिसार के सेक्टर 15 में व्यक्ति की हत्या का मामला, पुलिस ने वारदात के 12 घंटे से पहले आरोपित को किया काबू ,
भाजपा राज में अपराधी चुस्त, सरकार सुस्त – बजरंग गर्ग, अपराधियों को नहीं पकड़ा तो व्यापार मंडल हरियाणा बंद का आह्वान करेगा
लोकसभा स्पीकर अपने पद की गरिमा को भूले, भाजपा खो चुकी है जनाधार -प्रोफेसर रामभक्त ,
Uklana News: पुल निर्माण के नाम पर क्या जनता को रगड़ेंगा लोक निर्माण विभाग, नपा अध्यक्ष ने दी धरने पर बैठने की‌ चेतावनी , 
सावधान: जमीन इंतकाल करवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं, इतने दिन में पटवारी, तहसीलदार खुद करेंगे इंतकाल, डीसी ने दिए सख्त आदेश ,
उकलाना में लाखों रुपए की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय बना सफेद हाथी, लोकार्पण के बाद भी लगा रहता है ताला,
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली

Exit mobile version