Abtak Haryana News

हांसी रोड़ बरवाला से महिला काबू, एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड सहित महिला गिरफ्तार

 Woman caught from Hansi Road Barwala, woman arrested with ATM POS swap machine and 12 ATM cards

  हरियाणा न्यूज/हिसार : सीआईए हिसार ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर हांसी रोड़ रजवाहा पुल बरवाला से एक महिला को काबू कर एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार करके उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी हो सकता है। फिलहाल आरोपित महिला को पुष्कर करने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान हांसी रोड बरवाला रजवाहा से सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान बरवाला शहर की तरफ आ रही मोटरसाइकल को रुकवाने के लिए इशारा किया जिस पर मोटरसाइकिल चालक ने भागने की कोशिश की। परंतु मोटरसाइकल बंद हो गई और चालक मोटरसाइकल और उस पर बैठी महिला को वही छोड़ कर भाग गया। 

पुलिस ने महिला को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किसान कॉलोनी निवासी तारी देवी बताया और भागने वाले लड़के के बारे पूछने पर उसका नाम सोनू बताया। नियमनुसार महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से एक एटीएम POS स्वैप मशीन और अलग अलग बैंक के 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। बरामद एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड के बारे पूछताछ करने पर वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सकी।

        पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त महिला और उसका बेटा सोनू आम लोगो के साथ छल से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम POS स्वैप मशीन से रुपए चुराने की तैयारी में थे। बरामद एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड को कब्जा पुलिस लेकर उक्त महिला तारी देवी और सोनू के खिलाफ थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया गया है।

 आरोपित महिला तारी देवी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी गहन जांच जारी है दूसरे आरोपित सोनू को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हिसार से सीएम नायब सैनी का ऐलान: 60 दिनों में खोली जाएंगी 100 ओर व्यायामशालाएं ,
इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 
हांसी के निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान किशोरी की गलत नस कटी

हिसार से आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी चोरी, चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार,

गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरा छात्र, खेलते समय संतुलन बिगड़ने से छत से गिरा छात्र,
हिसार के सपरा अस्पताल में एडमिट मरीज को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टर नर्स और सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज,
फतेहाबाद में डबल मर्डर, पत्नी और जीजा की काटकर कर दी हत्या, पिछले काफी समय चल रहा था दोनों के बीच अवैध संबंध,

Exit mobile version