Hisar Barwala ATM कार्ड चोरी कर ₹1.70 लाख की ठगी,आरोपी गिरफ्तार, ₹1.68 लाख बरामद
Barwala News : हिसार जिले की बरवाला थाना पुलिस ने Hisar Barwala ATM Chor को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एटीएम चोर ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने एटीएम चोरी करके अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर 1.70 लाख रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एटीएम चोरी से निकाले गए 1.68 लाख रुपए बरामद किए हैं।
प्रकरण की जांच कर रहे ASI सुनील कुमार ने बताया कि आश्रम कॉलोनी, बरवाला निवासी महिला कमलेश ने शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका Hisar Barwala ATM Chor ने कार्ड चुराकर यूको बैंक बरवाला शाखा स्थित खाते से ₹1.70 लाख की राशि निकाल ली है। पीड़िता को यह जानकारी 4 जुलाई 2025 को मोबाइल पर बैंक ट्रांजेक्शन का संदेश प्राप्त होने पर हुई। Hisar Barwala News in Hindi )
शिकायत के आधार पर थाना बरवाला में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को काबू कर पूछताछ की तो आरोपित ने Hisar Barwala ATM चोरी कर पैसे निकालने बारे पूछताछ की तो आरोपित ने एटीएम चोरी कर 1 लाख 70 हजार रुपए निकालने की वार्ता कबूल कर ली। थाना बरवाला पुलिस ने ATM चोरी कर बैंक खाते से ₹1.70 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में वार्ड नंबर 12, बरवाला निवासी रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,68,000 नकद बरामद किए हैं। ( Barwala ATM card chori News )
पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है की कहानी आरोपित ने कोई अन्य एटीएम चोरी की वारदात यह अन्य वार्ताओं में शामिल तो नहीं रहा।
Hisar Barwala ATM Chor arrested, stole ATM and withdrew Rs. 1.70 lakh