Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ दे घर से पांच लाख व गहने चुराए | Kaithal Cheeka Bhagal Village Chori

FB IMG 1686705639640 1

Kaithal Cheeka Bhagal Village chori : घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और सोना-चांदी के आभूषण चोरी

Kaithal Cheeka News : कैथल जिले के गांव भागल में (Kaithal cheeka Bhagal Village chori )  चोर एक घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी से पहले घर में मौजूद पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ दिया गया था। सीसीटीवी कैमरे की तार भी काट दी गई। गांव भागल निवासी शिवकुमार की शिकायत पर चीका थाना में केस दर्ज किया गया है।

 

शिकायत में बताया कि उसकी बेटी मई 2025 से चंडीगढ़ में रह रही है। वह और उसकी पत्नी बेटी से मिलने के लिए चंडीगढ़ जाते रहते हैं। इस बार वे कुछ कारणों से बेटी के पास ही रुक गए थे। चार जुलाई को वे घर पहुंचे तो कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तार काट दी थी। ( Kaithal News Today )

 

घर के पालतू कुत्ते को भी कोई नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया था। घर की अलमारियों से करीब पांच लाख रुपये और सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इसके अलावा भी एक फोन और दो पासपोर्ट भी चोरी हुए है। आरोप है कि चोरों को उनके परिवार की दिनचर्या और घर के स्थानों की पूरी जानकारी थी। यह भी संभव है कि इस चोरी में किसी जान-पहचान वाले की भूमिका हो सकती है। ( Cheeka News Today )

Exit mobile version