Jind Uchana Murder : काब्रच्छा गांव पूर्व सरपंच के बेटे के मर्डर से थर्राया
Jind News : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव का काब्रच्छा में बीती रात एक युवक की गली ( Jind Uchana Murder ) में चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतक गांव के पूर्व सरपंच का बेटा बताया जा रहा है और वह दो बेटियों का पिता था। गांव में सरे आम मर्डर की सूचना मिलते ही पूरा गांव थर्रा उठा। इसकी सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। मृतक केशव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
देर रात गली में चाकू मारकर की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव काब्रच्छा के पूर्व सरपंच वेदपाल के दो बेटे थे। बड़े बेटे की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है और छोटे बेटे प्रीतम गांव में ही करियाना की दुकान की हुई थी। शनिवार की शाम को करीब 8 बजे प्रीतम अपनी दुकान बंद कर खाना खाने के बाद गली में घूमने के लिए निकला था कि तभी गांव का ही मनीष उसके पास आया और चाकू निकाल कर उसके पेट, छाती और गर्दन वार कर दिए। चाकू लगने के कारण प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। ( Jind latest News in Hindi )
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे
प्रीतम के चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मनीष मौके से चाकू सहित फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल प्रीतम को उपचार के लिए उचाना के हॉस्पिटल लगा जहां पर डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। जैसे ही प्रीतम की हत्या की सूचना गांव में लगी तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक प्रीतम दो बेटियों का पिता बताया जा रहा है। हत्या की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। ( Jind Kabrachha Murder News )
मामूली कहासुनी में मर्डर
मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ समय पहले प्रीतम और मनीष की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर मनीष प्रीतम से रंजिश रखने लगा था और वह मौके की तलाश में था। लेकिन उनको यह पता नहीं था कि मनीष काश सोनीपत को लेकर इतना बड़ा कांड कर देगा। मृतक प्रीतम की दो छोटी-छोटी मासूम बच्चियों हैं और उनके सिर से अब पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ चुका है। पुलिस आरोपित मनीष को पकड़ने के लिए रात से ही उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ( Uchana News Today )
Jind Uchana Murder in village Kabrachha