Abtak Haryana News

हिसार के पास अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत: खंभे से टकराई बाइक, बाइक को केंटर ने मारी टक्कर

 Two killed in separate road accidents near Hisar: Bike collided with pole, bike hit by canter

 पशु सामने आने से खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत

हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़ 

हिसार की ताजा खबर: हिसार के तलवंडी रूक्का गांव के पास शुक्रवार देर रात बाइक के सामने पशु आने से असंतुलित बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। जिस कारण बाइक पर सवार स्याहड़वा गांव निवासी 29 वर्षीय सोनू की मौत हो गई। जबकि रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आजाद नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

इकलौता था मृतक जानकारी के अनुसार स्याहड़वा गांव निवासी 29 वर्षीय सोनू इकलौता था। वह मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार शाम को वह गांव के ही राम सिंह के साथ शहर की ऑटो मार्केट में बाइक ठीक करवाने के लिए आए थे। रात को बाइक ठीक करवा कर वापस गांव जा रहे थे। जब तलवंडी रूक्का गांव के पास पहुंचे तो अचानक बाइक के सामने पशु आ गया। जिस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। जिस कारण दोनों घायल हो गए। घायलों को डायल 112 अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैंटर व बाइक की टक्कर में युवक की मौत

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
 हिसार की ताजा खबर:
हांसी रोड पर सेक्टर 27-28 के पास शुक्रवार शाम को करीब 3.30 बजे कैंटर और बाइक की भिंड़त में सातरोड खुर्द निवासी मोहित की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने नामजद कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दिए गए बयान में सातरोड खुर्द के सुमित ने बताया कि 29 मार्च की शाम को गांव के ही मेरे दोस्त रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर सैनिक छावनी से शहर जा रहा था। भाई मोहित बाइक पर सवार होकर हिसार की तरफ जा रहा था। मोहित सेक्टर 27-28 के मोड़ से आगे पहुंचा गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक में सीधे टक्कर मार दी। दुर्घटना में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में भाई को नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक उत्तर पूर्वी के मंडोली निवासी आश मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
Exit mobile version