Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Narnaund News : खांडा खेड़ी में पेड़ से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत, मृतक के छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज

Photo 1754826500645

Narnaund khanda Kheri Anaj Mandi Bike Accident

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी अनाज मंडी के पास एक बाइक अज्ञात परिस्थितियों में पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण बाइक के पीछे बैठे थे व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर उसके छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करके रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

Narnaund News : खांडा खेड़ी में पेड़ से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत, मृतक के छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज
खांडा खेड़ी अनाज मंडी के पास हादसे के बाद पड़ी हुई बाइक।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव खांडा खेड़ी अनाज मंडी के पास शनिवार की शाम को एक बाइक पेट से टकरा गई थी। बताया जा रहा है कि इस बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही Narnaund Police और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

Narnaund पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था। पुलिस को दिए बयान में हिसार जिले के गांव खेड़ा रंगड़ान निवासी सागर ने बताया कि उसका तेलूराम और चाचा ईश्वर एक बाइक पर सवार होकर गांव से खांडा खेडी की तरफ जा रहे थे। दूसरी बाइक पर वह और उसके चाचा दीपक भी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे।

Narnaund police को दी शिकायत में सागर ने आरोप लगाया कि जब उसके ताऊ तेलूराम और चाचा ईश्वर की बाइक धर्म खेड़ी से निकल कर खांडा खेडी अनाज मंडी के पास पहुंचे तो ईश्वर ने अचानक अपनी बाइक की स्पीड तेज कर दी। सागर का आरोप है कि ईश्वर द्वारा तेज स्पीड से बाइक चलाने और लापरवाही बरतने के कारण उनके बाइक सड़क से उतर कर सीमेंट के पोल और सफेद देखकर पेड़ से जा टकराई। सागर के मुताबिक इस हादसे में उसे कहता हूं तेल राम की सीमेंट के पोल से टकराने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ईश्वर घटनास्थल पर बाइक और तेलूराम को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सागर का आरोप है कि यह हादसा उसके चाचा ईश्वर की लापरवाही और तेज स्पीड के कारण हुआ है जिसमें उसके ताऊ की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची Police Station Narnaund ने मृतक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे सागर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Exit mobile version