Abtak Haryana News

हिसार में महिला पर पड़ोसी ने किया तेजधार हथियार से हमला

Neighbor attacked woman with sharp weapon in Hisar

परिजात चौक के पास नशे के लिए महिला पर हमला

हरियाणा न्यूज हिसार :  हिसार शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके परिजात चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाले रोड़ पर दिनदहाड़े महाबीर कालोनी निवासी स्नेहा पर ई-रिक्शा चालक ने तेजधार से हमला कर दिया। पहले युवती को उसने बस के नीचे देने की कोशिश की। परंतु वो बाल बाल बच गई तो फिर उसने अपने साथ लाए हुए तेजधार हथियार से उस पर तीन बार वार कर दिए। 

युवती पर हमला होते देख आस पास के लोग आगे आए और हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमले मैं युवती के गले पर गहरी चोट आई है। राहगीरों ने उसने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित सीनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महाबीर कालोनी निवासी स्नेहा के पड़ोस में ही हमलावर सीनू रहता है। शुक्रवार को दोनों के बीच नशा का इंजेक्शन लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद से ही सीनू स्नेहा से गुस्सा था।

जांच में सामने आया कि स्नेहा आजाद नगर से पारिजात चौक पहुंची तो सीनू ई-रिक्शा लेकर आगे चल रहा था। उसने शीशे में स्नेहा को पैदल अपनी तरह आते देखा तो उसने तिब्बत बाजार से पहले ही अपनी ई-रिक्शा खड़ी कर दी। जैसे ही स्नेहा उसके पास पहुंची तो उसने उसे पकड़ लिया और उस से पैसे मांगे। मगर पैसा नहीं देने पर सीनू ने हमला कर दिया। लोगों के पुलिस को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

डीएसपी सतपाल यादव और सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंच गए। मौके पर पुलिस को कटे हुए बाल मिले है। सीन आफ क्राइम की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। वहीं, घायल महिला स्नेहा के अनुसार जब सीनू ने हमला किया तो फिर मुझे नहीं पता क्या हुआ। वहीं, घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ है।

नशे के लिए रुपये नहीं दिए तो बस आगे दिया धक्का

मेरा पति राजस्थान में हलवाई का काम करता है। मैं बच्चों के साथ महाबीर कालोनी में रहती हूं। शनिवार शाम करीब चार बजे मैं आजाद नगर अपनी दोस्त से मिलने गई थी। वहां से आटो में ग्रोवर मार्केट आना था। परिजात चौक पर मैं आटो से उतरी और पैदल जाने लगे। बेटी के लिए गर्म कपड़े लेने थे। अचानक पीछे से पड़ोसी सीनू उसके आगे आ गया। सीनू उसे इंजेक्शन लगाने के लिए कहने लगा। मैंने मना किया। फिर दो हजार रुपये मांगने लगा। 

मैंने पूछा क्या करना है तो सीनू ने कहा कि उसे नशा खरीदना हैं। मैंने पैसे देने से मना कर दिया। सीनू गुस्सा हो गया और उसने मुझे वस के आगे फेंक दिया। गनीमत थी बस वाले ने ब्रेक लगा दिए। सीनू ने फिर मेरे बाल पकड़ लिए। मैंने छुड़वाने का प्रयास किया तो सीनू ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पहले वार में मेरे बाल कट गए। मैं बची तो सीनू ने दो और वार कर दिए। वह मेरी गर्दन पर लगे। मैं चिल्लाई तो लोगों ने सीनू को पकड़ लिया। लोग मुझे सिविल अस्पताल ले आए।

जैसा कि महाबीर कालोनी की स्नेहा ने बताया

ई-रिक्शा में लेकर घूम रहा था तेजधार हथियार

पुलिस की तरफ से लगातार शहर में चेकिंग की जा रही है। विशेष चेकिंग अभियान चलाकर उनकी तरफ से दुपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की जांच की जाती है। मगर ई-रिक्शा चलाने वाला यह सीनू आराम से शहर में तेजधार हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने इन ई-रिक्शा की यूनिक आइडी भी बनाई है ताकि आटो चालक की पहचान की जा सके। मगर सीनू के हथियार लेकर घूमने पर पुलिस की तरफ से की जा रही चेकिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामले में महिला के बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है। घायल महिला का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कुलदीप सिंह, प्रभारी थाना सिटी।

Exit mobile version