13 lakh rupees fraud in the name of getting Delhi Police jobs
Delhi Police Jobs लगवाने के नाम पर हुई 13 लाख रुपये की ठगी की वारदात सामने आई है। रोहतक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार आरोपी को पेश अदालत किया गया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि गांव काहनौर निवासी सुरेश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुरेश के दो लडके है। गांव काहनौर निवासी भुपेन्द्र के घर सुरेश का आना जाना है। सुरेश के दोनो लडको ने दिल्ली पुलिस मे सिपाही का फॉर्म भर रखा था। भुपेन्द्र ने सुरेश से कहा कि
वह उसके दोनो लडको को नौकरी लगवा देगा जिसके लिये 16 लाख रुपये एक लडके के लगेगे। भुपेन्द्र ने सुरेश व उसके लडको को कहा कि दर्शन व सुनील की सरकार मे जान पहचान है और कई लडको को उन्होने नौकरी पर लगवाया है।
सुरेश व दोनो लडको ने उनकी बातो पर विश्वास कर लिया। पेपर के नाम पर सुरेश से अलग-2 ट्रांजेक्शन से 13 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। पेपर का परिणाम आने पर सुरेश के दोनो लडको का नाम नही आया। भुपेन्द्र ने कहा कि वह उसके रुपये जुलाई 2024 मे वापिस लौटा देगा। वहीं, मामले में अब पुलिस ने आरोपी भुपेन्द्र पुत्र हरभगवान निवासी काहनौर को गिरफ्तार किया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.