Accident in Hansi, tanker ran over two brothers riding bike on Hansi Data Gurana Road – Hansi News
Haryana News Today : सोमवार शाम को हांसी डाटा गुराना रोड़ पर गांव जग्गाबाड़ा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल एक तेल के टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक युवक को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रैफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव मसूदपुर निवासी 17 वर्षीय सागर और उसका छोटा भाई 15 वर्षीय शिव किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर सोमवार की दोपहर को हांसी शहर आए थे। जब वह दोनों काम धंधा निपटाकर वापस अपने गांव जा रहे थे तो हांसी डाटा गुराना रोड़ पर स्थित गांव जग्गाबाड़ा के पास एक तेल टैंकर करने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल सागर और शिव को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शिव को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सागर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं गांव मसूदपुर में मातम पर कर गया और मृतक के परिजन तुरंत ही अस्पताल पहुंचे। परिवार के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल सागर के साथ हैं तो बाकी परिवार के लोग व ग्रामीण हांसी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे हुए हैं। पुलिस मृतक शिव के परिजनों के बयान के आधार पर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज है।