Hansi Petwar Road Accident News Narnaund
Accident News Narnaund : हांसी पेटवाड़ रोड़ पर गांव थुराना के पास हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पिकअप गाड़ी चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी पेटवाड़ रोड़ पर सोमवार की रात गांव थुराना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा है जहां पर डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक की पहचान गांव थुराना निवासी 46 वर्षीय सियाराम के रूप में हुई। पुलिस ने उसके चचेरे भाई मोरध्वज की शिकायत पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
मोरध्वज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वो अपने चचेरे भाई सियाराम के साथ बाइक पर सवार होकर पेटवाड़ गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर ईंट देखने के लिए गए थे। ईंटों की जांच परख और रेट तय करते हुए उन्हें देर हो गई। ईंट भट्ठा से वह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए चले थे।
मोरध्वज के मुताबिक जब वह गांव थुराना के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आई एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और उसका चचेरा भाई सियाराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी चालक ने कुछ समय के लिए अपनी गाड़ी रोकी और मौका पाकर वहां से फरार हो गया।
राहगीरों ने उन्हें सड़क पर गिरा देखकर अपने वाहन रोक के और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद सियाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। ( Latest News Hansi Narnaund )
नारनौंद थाना पुलिस ने थुराना हादसे में घायल मोरध्वज की शिकायत पर अज्ञात पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने और मौके से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों केहवाले कर दिया।
हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, ये गांव होंगे नए शामिल,
हांसी में मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर दी सौगातें, भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूमे,