Abtak Haryana News

Rajpura Road Accident में घायल को 10 दिन बाद भी नहीं आया होश, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

FB_IMG_1680705558018.jpg

Rajpura Road Accident in Hansi Jind Road  

हांसी जींद रोड़ पर गांव राजपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा (Rajpura Road Accident)  दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिछले इस दिनों से युवक हिसार के एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है लेकिन अभी तक उसे हौंश नहीं आया है। नारनौंद थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने में लगी हुई है। ( Hansi News Today )

 

 

जानकारी के अनुसार गांव राजपुरा निवासी अनुप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका छोटा भाई 38 वर्षीय पवन खेती. बाड़ी करता है। 31 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे वह गांव से मोटरसाइकिल लेकर खेत की ओर जा रहा था। जब वह हांसी जींद मार्ग पर गांव राजपुरा के रजवाहे से आगे ढाणी ब्राह्मण की तरफ सन्दीप के खेत के पास पहुंचा तो हांसी की तरफ से आ रही एक पिकअप ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में साइड मार दी। ( Narnaund News Today )

 

टक्कर लगने से पवन सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की आवाज सुनकर पास के खेत में मौजूद सन्दीप मौके पर पहुंचाए लेकिन तब तक पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सन्दीप ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिवारजन घायल को तत्काल जिन्दल हॉस्पिटल हिसार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। एम.एल. आर. रिपोर्ट में डॉक्टर ने सिर, पसलियों, पैरों व रीढ़ की हड्डी सहित कुल 7 गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Exit mobile version