Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Road Accident: गुलकनी गांव के पास हादसा; भिवानी पुलिस के सिपाही की मौत, नारनौंद क्षेत्र का था रहने वाला

Gulkani mirchpur Road Accident News Jind

Latest News Jind: हांसी जींद रोड़ पर स्थित जींद जिले के गांव गुलकनी के पास अचानक स्कूटी फिसलने से हादसा ( Road Accident ) हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार सिपाही की मौत हो गई। वो भिवानी में ड्यूटी करके अपने गांव वापस आ रहा था। पुलिस ने मंगलवार को मृतक कैसे होगा पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

रोड़ एक्सीडेंट में भिवानी पुलिस के सिपाही की मौत 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव मिर्चपुर निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार सन् 2019 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी इन दोनों ड्यूटी भिवानी जिले में लगी हुई थी। अभी तक रवि की शादी नहीं हुई थी। सोमवार को वहां ड्यूटी करके भिवानी से घर के लिए चला था और बस से गांव गुलकनी के बस स्टैंड पर उतर गया।

गुलकनी मिर्चपुर रोड़ पर एक्सीडेंट 

गुलकनी गांव से करीब 8 बजे सिपाही रवि कुमार अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए रवाना हुआ था। गुलकनी मिर्चपुर रोड़ पर एक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर पर अचानक स्कूटी फिसल गई और स्कूटी के साथ रवि और उसका दोस्त भी सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही रवि सिर सड़क से टकरा गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम 

उसके दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल रवि को उपचार के लिए जिनके नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं जिसे डर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version