Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

जींद-भिवानी रोड पर भीषण एक्सीडेंट | Hansi Accident News

Screenshot 2024 1022 105003

Scooty rider seriously injured in accident in Basa village of Narnaund, horrific accident on Jind-Bhiwani road | Hansi Accident News

नारनौंद में वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर, जींद भिवानी रोड़ पर गांव बास में हादसा

जींद भिवानी मार्ग पर भीषण एक्सीडेंट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल नारनौंद क्षेत्र के गांव बास में वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में भर्ती करवाया गया है। वहीं वाहन चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते हैं बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम जींद भिवानी मार्ग पर हिसार जिले के नारनौंद मंडल के गांव बास टोल नाके के पास एक गाड़ी ने बाइक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण स्कूटी सवार स्कूटी सहित गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते देखा ब्राह्मणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और गंभीर रूप से घायल को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इस एक्सीडेंट में घायल की पहचान गांव बास निवासी अजायब के रूप में हुई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत थी उसके परिजनों को दी तो परिजन गंभीर रूप से घायल अजय को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। अजायब के भाई संजय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बास टोल प्लाजा के पास खेतमे डेयरी फार्म किया हुआ है। उसका भाई अजायब डेयरी से गांव आ रहा था और जब वह जींद भिवानी रोड़ पर करीब 200 मीटर ही चला था कि जींद की तरफ से आई गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। संजय के मुताबिक उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Exit mobile version