Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

भट्टू में कार बाइक की टक्कर,  बिजली कर्मी की मौत | Fatehabad Accident News

Screenshot 2024 0916 090235 1

 

Accident near village Dhingsara on Fatehabad Bhattu road    

Fatehabad: ढींगसरा गांव के पास कार की टक्कर लगने से हादसा

Fatehabad Accident News : फतेहाबाद भट्टू रोड़ पर गांव ढींगसरा के पास डिजायर गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत बिजली कर्मी सड़क पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया।

 

Fatehabad : भट्टू से बाइक पर सवार होकर आ रहा था गांव

जानकारी के अनुसार गांव ढींगसरा निवासी 44 वर्षीय शशि कुमार बिजली निगम के बिल बांटने व रीडिंग लेने का काम करता था। वह बिजली निगम के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था। बुधवार शाम को भट्टू कलां से अपने गांव ढींगसरा की ओर बाइक पर सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से डिजायर गाड़ी लेकर आए ड्राइवर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद शशि कुमार बाइक समेत सड़क पर जा गिरा। ( Bhattu News Today )

 

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने बताया मृत

इससे उसको गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलैंस व पुलिस के हैल्पलाइन नंबर पर सूचना दी। शशि कुमार को तत्काल राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल फतेहाबाद पहुंचाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ( Abtak Fatehabad News )

Exit mobile version