CM Flying raids Barwala factory, chemicals recovered from unlicensed factory
Hisar : साल 2022 के बाद लाई सैंस का नवीनीकरण नहीं कराया
Hisar News : सीएम फ्लाइंग की टीम ने हिसार जिले के बरवाला के मॉडल टाउन स्थित एक बंद पड़ी फैक्टरी में छापा मारा। टीम ने वहां से करीब 640 किलो कैमिकल बरामद किया। बिना वैध लाइसैंस उसे वहां स्टोर किया गया था। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
छापेमारी कार्रवाई का नेतृत्व Hisar CM flying इंचार्ज एसआई सुनैना ने किया। उनके साथ बीडीपीओ राहुल श्योकंद, पशुपालन विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार और बरवाला पुलिस मौजूद थी।
इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि मॉडल टाउन के वार्ड नंबर 12 में एक फैक्टरी में अवैध रूप से कैमिकल स्टोर किया गया है। टीम मौके पर पहुंचने पर मकान बंद मिला। उसके बाद मकान मालिक विनय कुमार और पार्षद को बुलाया गया। ताला खोलने के बाद टीम ने फैक्ट्री की गहनता से निरीक्षण किया, जांच के दौरान 6 छोटे-बड़े ड्रमों में करीब 640 किलो कैमिकल बरामद हुआ। ( Barwala News Today )
2022 के बाद आर. एस. हेल्थ केयर फैक्ट्री का नहीं हुआ लाइसेंस रिन्यू
पूछताछ में विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने फैक्टरी लगभग छह महीने पहले बंद कर दी थी। टीम ने लाइसेंस मांगा तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि R.S. Health Care Barwala को साल 2022 तक पशुपालन विभाग से लाइसैंस मिला था। लेकिन उसके बाद ना तो उसका नवीनीकरण हुआ और ना नई अनुमति ली गई। ( Latest News in Barwala Hisar )
बरवाला थाना में पशुपालन विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज
छापेमारी की सूचना मिलते ही Barwala Police Station प्रभारी दलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। बरवाला थाना पुलिस ने डॉक्टर राजेश कुमार की शिकायत पर बरवाला निवासी विनय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कैमिकल के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। ( Abtak Barwala News )