Rohtak Meham: सैमाण रोड़ पर बालाजी फूड्स फैक्ट्री सीएम फ्लाइंग रेड
Rohtak Meham News: रोहतक जिले के महम कस्बे के सैमाण चौंक के पास सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर देसी घी के नाम पर नकली देसी घी तैयार करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां पर रिफाइंड और अन्य रसायनों से नकली देसी घी तैयार कर लोगों को खिलाया जा रहा था। ताकि फैक्ट्री मालिक मोटे मुनक्का से अपनी जेब भर सके। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री मालिक सबको चकमा देकर मौके से फरार हो गया। सम फ्लाइंग की टीम ने मौके से अलग-अलग कंपनियों के नाम से तैयार किया गया नकली देसी घी 2400 लीटर नकली देसी घी बरामद किया है।
Rohtak Meham: मकान में चल रहा मुनाफा कमाने का गोरखधंधा
मिली जानकारी के मुताबिक महम कस्बे के सैमाण रोड़ पर देसी घी तैयार करने की एक मकान में फैक्ट्री चल रही है। इस फैक्ट्री का मालिक उजाला नगर के रहने वाले संजय बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस फैक्ट्री में नकली देसी घी तैयार करने की शिकायत है सीएम फ्लाइंग को मिली। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त टीम तैयार करके छापेमारी के लिए भेजा गया। जब सीएम फ्लाइंग की टीम बताए गए मकान में Balaji foods Meham पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि वहां पर भारी मात्रा में नकली देसी घी और उसे तैयार करने के अलग-अलग लगता है कि आइटम रखे हुए थे। ( Rohtak News Today in Hindi )
Rohtak Meham Balaji foods factory से 2400 लीटर नकली देसी घी बरामद
इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के डॉक्टर योगेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बालाजी फूड महम में नकली देसी घी तैयार करने की शिकायत से फ्लाइंग को मिली थी। उस के आधार पर छापेमारी की गई है और यहां से करीब 2400 लीटर नकली देसी घी बरामद किया है। इस घी को तैयार करने के लिए फैक्ट्री मालिक ने रिफाइंड, सोयाबीन तेल सहित न जाने किन-किन पदार्थ का मिश्रण करके तैयार किया गया था। टीम ने छापेमारी के दौरान यहां से कई मशीन भी बरामद की हैं। छापेमारी के दौरान मौके पर पुलिस को बुलाया गया था और इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दी गई है। मौके पर तीन लोग मिले जोकि इस फैक्ट्री में संजय के लिए काम करते हैं। ( Meham News Today )
महम नकली देसी घी फैक्ट्री से 78 टीन घी बरामद
पुलिस टीम में बालाजी फूड फैक्ट्री से नकली देसी घी के 78 टीन अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित फैक्ट्री मालिक संजय के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान टीम ने ब्लैडर मशीन, टेट्रा पैकिंग मशीन, सील लगाने की मशीन, घी अराई करने की मशीन और दो बैट मशीन बरामद की हैं। इस छापेमारी टीम में सम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई जय भगवान, दिनेश, सहदेव और सीआईडी से अनिल ढ़ुल की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। ( Abtak Rohtak News )
महम गैंगवॉर में रोहतक जिले के दो युवकों की नारनौंद में हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार,
स्कूल में मासूम बच्चे की मौत पर बवाल,
Rohtak Meham Fake Desi Ghee Factory CM Flying Raid