Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हांसी जींद रोड़ पर हादसा, गांव शेखपुरा के पास बाइक सवार दंपती के साथ हादसा, पशु आने से हुआ एक्सीडेंट

Accident on Hansi Jind Road, accident with  couple riding bike near village Sheikhpura

Haryana News Today : हांसी जींद रोड़ पर गांव शेखपुरा के पास बाइक सवार दंपती का अज्ञात परिस्थितियों में हादसा हो गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक के सिर व दूसरे के मुंह पर चोटें आई है। राहगीरों ने घायलों को हांसी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान घायल व्यक्ति के मुंह पर 4 तो घायल महिला के सिर में 3 टांके आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव सिसाय बोलान निवासी राजपाल हांसी में रेती-रोडी या सीमेंट की दुकान पर कार्य करता है और उसकी पत्नी निर्मला मय्यड़ गांव में काटन की फैक्ट्री में कार्य करती है। रविवार सायं करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर सिसाय बोलान के लिए निकला था।

सड़क हादसे में घायल राजपाल ने बताया कि जैसे ही वह हांसी जींद रोड़ पर स्थित गांव शेखपुरा गांव के समीप पहुंचा तो रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशु से बाइक टकरा गई। जिसके बाद वह दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। क्षेत्र में पहले भी पशुओं के कारण हादसे हो चुके हैं। शहर में आवारा घूम रहे पशुओं में से कई पशु निराश्रित नहीं है।

इन पशुओं के बाकायदा मालिक है, लेकिन उन्होंने स्वयं अपने पशु पालकों द्वारा ही आवारा छोड़ा हुआ है। कई पशुपालक सवेरे दूध निकालने के बाद अपनी गायों को आवारा छोड़ देते हैं। शाम को फिर से दूध निकालने के लिए घर ले जाते हैं। प्रशासन को ऐसे पशुपालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए जो अपने पशुओं को बेसहारा सड़क पर घूमने के लिए छोड़ देते हैं।

शहर के लिए बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए टेंडर लगाया हुआ है, जो 5 नवंबर को खुलेगा। वहीं सरकार की ओर से मिले आदेशानुसार पिछले दो दिनों से शहर से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का कार्य किया जा रहा हैं। इनको पकड़ने के बाद तोशाम रोड़ पर हरियाणा गोशाला में छोडा जा रहा है। गांव का एरिया नप के पास नहीं है।

प्रवीन ऐलावादी, चेयरमैन, नगर परिषद हांसी। –

Exit mobile version