Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hansi-jind Road Accident : शेखपुरा गांव के पास हादसा ; बाइक सवार की मौत, प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता था मृतक

 

Sheikhpura village Hansi Jind Road accident bike rider Died

 

हांसी-जींद रोड स्थित शेखपुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जींद में सफीदों गेट निवासी 37 वर्षीय महावीर के रूप में हुई है। मृतक हांसी के एक निजी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

शेखपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज कुलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:30 बजे उन्हें Hansi-jind Road Accident की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव की जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह रखवाया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सुरेन्द्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरेंद्र ने बताया कि तीन महीने पहले भी महावीर का एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उसे हाथ में गंभीर चोट आई थी। मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर के दो बच्चे हैं।

Exit mobile version