Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Threat of Making Photo Viral: 1.04 लाख रुपए की ठगी मामले में दूसरा आरोपी काबू

accused in the Rs 1.04 lakh fraud case was arrested under the threat of making the photo viral

हिसार एचटीएम थाना पुलिस ने Threat of Making Photo Viral करने का डर दिखा 1 लाख 4 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में दूसरे आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ के गांव उड़ीना निवासी संजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेन्द्र ने बताया कि शहर निवासी एक व्यक्ति ने 1 लाख 4 हजार रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया था कि उसके फोन पर 29 नवंबर 2024 को एक लिंक आया और उसने उस पर क्लिक कर अपनी डिटेल जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर व फोटो भेज दी। उसके बाद उसके बैंक अकाउंट में 8-8 हजार की ट्रांजेक्शन में 16 हजार रुपए जमा हुए। फिर उसके बदले में पैसे भेजने वाले ने 15-15 हजार रुपए की मांग की थी।

शिकायतकर्ता ने 15 हजार रुपए भेज दिए। उसके बाद शिकायतकर्ता पर उसके फोटो को न्यूड फोटो में एडिट कर रिश्तेदारों को भेजने के बारे में फोन आए। तब शिकायतकर्ता ने भय गीत होकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1 लाख 4 हजार रुपए भेज दिए।

एच.टी.एम. थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इससे पहले आरोपी मनोज कुमार यादव को उत्तर प्रदेश से गिर तार किया था। शिकायतकर्ता से ठगे गए रुपए आरोपी मनोज के बैंक अकाउंट में जमा हुए थे। मनोज ने अपना बैंक अकाउंट अब गिर तार हुए आरोपी संजय को बेचा था। तब से संजय मनोज के अकाउंट को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस ने आरोपी संजय को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

Exit mobile version