Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Aadhar card in money laundering : मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड के प्रयोग का भय दिखा ठगे  15 लाख, ठगी मामले में आरोपित गिरफ्तार

Rs 15 lakhs defrauded by showing fear of using Aadhar card in money laundering, accused arrested in fraud case

Haryana News Today : हिसार साइबर थाना पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड ( Aadhar card in money laundering ) के प्रयोग का भय दिखा 15 लाख की ठगी मामले में एक आरोपी किदवई नगर कानपुर निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ विकास को गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना साइबर में NCCRP पोर्टल से 14 अक्टूबर 2024 को 15 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है। उसके बच्चे विदेश में रहते है। 04 अक्टूबर को उसके पास फोन आया और कॉलर ने कहा कि वह इंडिया पोस्ट सर्विस मुंबई से बोल रहा है। उनका एक पार्सल डिलीवर नहीं हुआ है। उसी दौरान कॉलर ने कहा कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर एक पार्सल दुबई भेजा गया है जिसमें पुलिस की वर्दी, पहचान पत्र, 150 ग्राम केटामिन और 3 डेबिट कार्ड है साथ ही कॉलर ने पुलिस में शिकायत की बात कही। और शिकायतकर्ता से उसके फोटो और आधार कार्ड मंगवाये व शिकायतकर्ता से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में सस्पेक्टेड है। साथ ही शिकायतकर्ता के पास सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का लेटर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जिसमें शिकायतकर्ता का नाम और आधार नंबर प्रिंट था। अगले दिन 5 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के पास फिर से वीडियो कॉल आया जिसमें एक वर्दी धारी बैठा दिखाई दिया। वर्दी धारी ने कहा कि आपके वारंट हमारे पास रखे है आपको गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने शिकायतकर्ता की फाइनेंशियल डिटेल मांगी। जिसे भेजने उपरांत कॉलर ने एक बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए भेजने को कहा। जिसे शिकायतकर्ता ने कॉलर द्वारा दिए गए अकाउंट में 15 लाख रुपए भिजवाए। उक्त मामले के बारे में शिकायतकर्ता ने परिवारजनों बताया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इस तरह आरोपियों ने शिकायतकर्ता डॉक्टर से षडयंत्र के तहत उसका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग में प्रयोग होने का भय दिखा 15 लाख की ठगी की। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना साइबर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी ज्ञानेंद्र उर्फ विकास को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से ठगी गए 15 लाख रुपए आरोपी ज्ञानेंद्र उर्फ विकास के बैंक अकाउंट में जमा हुए। आरोपी में अपना बैंक अकाउंट कमीशन पर किसी अन्य को बेच रखा है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Exit mobile version