Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Corruption in the Transport Department : परिवहन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को किया जाएगा खत्म – परिवहन मंत्री अनिल विज

Corruption in the Transport Department will be ended – Transport Minister Anil Vij

सभी कर्मचारियों को मिलेगा न्याय, यदि किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी है तो वह उनसे मिल सकता है- अनिल विज

 

Haryana News चण्डीगढ : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘परिवहन विभाग को ऊंचा उठाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों को न्याय मिलेगा और यदि किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी है तो वह उनसे इस संबंध में मिल सकता है’’।

यह आश्वासन गत देर सायं परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान दिया गया। इस प्रतिनिधिमंडल ने श्री विज को परिवहन मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाए और बधाई दी। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान परिवहन मंत्री और हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई।

Haryana transport minister Anil Vij and Central transport minister Nitin Gadkari.

भविष्य में यूनियन की मांगों के संबंध में होगी वार्ता

परिवहन मंत्री द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को यह ठोस आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जल्द ही यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर चालक/परिचालक कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी वार्ता की जाएगी और उन्हें लागू भी करने की दिशा में पहल की जाएगी। इस भेंटवार्ता के दौरान परिवहन विभाग में कार्यरत चालक/परिचालक कर्मचारियों की अन्य दैनिक समस्याओं और उनकी मांगों पर भी सकारात्मक बातचीत की गई।

अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने पर परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर

उल्लेखनीय है कि अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने पर हरियाणा रोडवेज जागृति मंच व विभाग के सभी चालक/परिचालक कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इस दौरान जागृति मंच की राज्य कार्यकारिणी से राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह, संगठन सचिव सुरेश सैनी नारनौंद, मुख्य सलाहकार सुनील वर्मा अंबाला, दयानंद यादव, राजेश बराड़, प्रवीण शर्मा और रमेश कुमार मौजूद रहे।

 

Hisar News : पिछले विधायकों ने 20 वर्ष में राम रमी के अलावा आदमपुर में कोई विकास नहीं किया : MLA चंद्र प्रकाश

Hisar News : पिछले विधायकों ने 20 वर्ष में राम रमी के अलावा आदमपुर में कोई विकास नहीं किया : MLA चंद्र प्रकाश

मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड के प्रयोग का भय दिखा ठगे  15 लाख, ठगी मामले में आरोपित गिरफ्तार

Aadhar card in money laundering : मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड के प्रयोग का भय दिखा ठगे  15 लाख, ठगी मामले में आरोपित गिरफ्तार

उचाना के विधायक ने कर दिया ऐसा काम, अब नहीं जामेगा बीज, जड़ से उखाड़ फेंका #sk.hrnews

उचाना के विधायक ने कर दिया ऐसा काम, अब नहीं जामेगा बीज, जड़ से उखाड़ फेंका #jindharyana


——————–

Exit mobile version