Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Adampur Mandi News : दड़ौली रोड़ से दो नशा तस्कर गिरफ्तार, फतेहाबाद और राजस्थान का नशा तस्कर काबू

Adampur Mandi NDPS Act Case 2 accused arrest

Adampur Mandi News : हिसार जिले के मंडी आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली रोड़ से दो लोगों को हेरोइन चिट्टा सहित हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आदमपुर मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उनसे पूछता शुरू कर दी है। पुलिस इस नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी सुराग जताने में लगी हुई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम आदमपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हेरोइन चिट्टा लिए हुए हैं और वो इस सप्लाई करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक इंदर सिंह ने बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर दो लोगों को शक के आधार पर काबू किया। ( Hisar Adampur Mandi News )

 

 

दड़ौली रोड आदमपुर से दो व्यक्ति 21.06 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित गिरफ्तार

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी में चिमन से 6.46 ग्राम और महावीर से 14.60 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

नशा तस्करों की पहचान

  1. चिमन, निवासी ढाणी खुर्द, फतेहाबाद
  2. महावीर, निवासी हशियावास, चुरु (राजस्थान)
    के रूप में हुई है।
Adampur Mandi News : दड़ौली रोड़ से दो नशा तस्कर गिरफ्तार, फतेहाबाद और राजस्थान का नशा तस्कर काबू
हिसार पुलिस की गिरफ्त में बैठे नशा तस्कर।

पूछताछ के दौरान पुलिस टीम दोनों आरोपियों के सप्लाई सोर्स और नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, ताकि नशा तस्करी की इस श्रृंखला में जुड़े अन्य व्यक्तियों तक भी पहुंच बनाई जा सके। अभियोग में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

रोहतक ऑनर किलिंग मामले में खुलासा, पुलिस ने आरोपियों की कार्रवाई बाजार में परेड, सामाजिक संगठनों ने जताई आपत्ति,

हिसार में आंखों का फ्री चेकअप कैंप, आई सर्जन ने बताएं आंखों की देखभाल के टिप्स,

Exit mobile version