Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Hansi Crime News : हांसी में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, अलग-अलग मामलों में छः गिरफ्तार

FB IMG 1679276694107

Hansi Crime News Haryana police action criminal

Hansi Crime News : हांसी पुलिस ने मंगलवार और सोमवार की रात को अनेक जगह छापेमारी कर जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों सहित चोरी के मामले में भी आरोपित को गिरफ्तार किया है। ‌ पुलिस दोनों ही मामलों में गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

 

 जुआ खेलते हुए 5 व्यक्ति गिरफ्तार, 12,530/- रुपए बरामद

हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को काबू किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल जुआ राशि 12,530/- रूपए बरामद किए गए हैं। सभी जुआरियों के खिलाफ सिटी थाना हांसी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Hansi News Today )

 

स्पेशल स्टाफ हांसी में तैनात मुख्य सिपाही मुकेश ने बताया कि स्पेशल स्टाफ हांसी को दौराने गश्त पड़ताल गुप्त सुचना मिली की कुछ व्यक्ति गांव ढाणी पीरावाली में ताश पत्तो के साथ जुआ खेल रहे है अगर फौरी तौर पर रेड कि जावे तो काबू आ सकते है। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए विजय पुत्र ओम प्रकाश, अनिल पुत्र रमेश, कृष्ण पुत्र दयाल, सुरेन्द्र पुत्र बिशन, कृष्ण पुत्र सुरेश निवासियान ढाणी पीरावाली को 12,530/- रुपए सहित गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। ( Hisar crime news today )

 

 

एलईडी बल्ब चोरी मामले मे आरोपी गिरफ्तार

पुरानी सब्जी मंडी हांसी स्थित दुकान से एलईडी बल्ब चोरी करने के मामले में सिटी थाना हांसी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना शहर हांसी में तैनात मुख्य सिपाही अनीता ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 22.11.2025 की रात को पुरानी सब्जी मंडी संजय पुत्र लक्ष्मण दास की दुकान से 80 एलईडी बल्ब चोरी कर लिए थे। थाना शहर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारत पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंडी सेनियान हांसी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 68 बल्ब बरामद कर कब्जा पुलिस में लिए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।

रोहतक ऑनर किलिंग मामले में गिरफ्तार हथियारों की बाजार में परेड, सामाजिक संगठनों ने जताई आपत्ति,

हांसी में फ्री आंखों का चैकअप कैंप, सैकड़ो लोगों ने करवाई आंखों का निःशुल्क जांच, डॉक्टर ने दिए आंखों के टिप्स,

Exit mobile version