Hisar News : Agroha 3 arrest with 3 illegal pistol and 15 kartus
Hisar News : हिसार में बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।Agroha 3 arrest ने उनकी वारदात देने के योजना को नाकाम कर दिया। Hisar police की स्पेशल स्टाफ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अग्रोहा गौशाला के पास से तीन बदमाशों को तीन अवैध पिस्तौल व दर्जनों कारतूसों सहित काबू कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपितों के खिलाफ अग्रोहा पुलिस थाने ( Agroha Police Station) में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
Hisar police की स्पेशल स्टाफ टीम ने अग्रोहा गौशाला के पास से किया काबू
Hisar police की स्पेशल स्टाफ टीम प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा गश्त के दौरान अग्रोहा गौशाला के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन युवकों को काबू किया गया। पुलिस टीम ने जब तीनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से तीन अवैध पिस्तौल वह 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
Agroha Police Station में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने उनके कब्जे से सभी हथियार और कारतूस को पुलिस कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ Agroha Police Station में Arms Act के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हिसार पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने अपनी पहचान ( 1 ) सुधीर उर्फ धीरू निवासी खाराखेड़ा, जिला हनुमानगढ़, (2) आर्यन बिश्नोई उर्फ सैठी निवासी मंगाली सूरतिया, और (3) प्रवेश उर्फ कालू निवासी टिब्बा दाना शेर के रूप में बताई।
आरोपितों से पूछताछ की जा रही है तथा यह भी जांच की जा रही है कि ये अवैध हथियार कहां से लाए गए। वो तीनों किस वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार लेकर आए हैं। पुलिस यह जांचने में लगी हुई है कि क्या इन हथियारों से उन्होंने किसी वारदात को अंजाम भी दिया है या अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।