Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

हांसी में स्कूल संचालक की हत्या : नारनौंद के प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने किया Principal Murder का मर्डर | Kartar Memorial School Bass

हांसी में स्कूल संचालक की हत्या : नारनौंद के प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने टीचर का किया मर्डर | Kartar Memorial School Bass

Kartar Memorial School Bass teacher murder

 

Kartar Memorial School Bass teacher murder – Hansi News 

Hansi News : हिसार जिले के गांव बास स्थित Kartar Memorial School Bass Hisar के संचालक जगबीर पानू का स्कूल के ही छात्रों ने हमला करके school Principal Murder का मर्डर कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल स्कूल संचालक जगबीर पानू को स्कूल के अन्य टीचर उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही हमलावर दोनों छात्र वारदात को अंजाम देकर स्कूल से भाग गए। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

 

Hansi News : करतार मेमोरियल स्कूल बास में principal Murder 

Kartar Memorial School Bass Hisar

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव बास स्थित Kartar Memorial School Bass में गुरुवार के सुबह अन्य दिनों की तरह छात्र और टीचर खुशी-खुशी स्कूल पहुंचे थे। स्कूल लगने के बाद टीचर कक्षाओं में छात्रों की परीक्षा ले रहे थे। सुबह करीब 11 बजे स्कूल संचालक जगबीर पानू भी स्कूल में ही उपस्थित है और वो स्कूल में चल रही परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे कि तभी वहां पर दो छात्र पहुंचे। छात्रों के हाथों में चाकू था और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल जगबीर पानू के पास पहुंचे ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

 

नारनौंद के निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने किया teacher Murder

Kartar Memorial School Bass Hisar में परीक्षा दे रहे छात्रों और अध्यापकों ने जब स्कूल प्रिंसिपल हुए हमले को देखा तो स्कूल में अफ़रा-तफ़री मच गई।  हमलावर छात्रों ने एक के बाद एक टीचर जगबीर पानू पर कई वार किए। जिससे टीचर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया और हमलावर छात्र वारदात को अंजाम देखकर स्कूल परिसर से भाग गए। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है जिसमें हमलावर दोनों छात्र भागते हुए नजर आ रहे हैं और गाड़ी के पास चाकू फेंक कर भाग जाते हैं।

 

उपचार के दौरान Kartar Memorial School Bass Hisar संचालक जगबीर पानू की मौत

स्कूल में पढ़ाने वाले अन्य अध्यापक तुरंत ही अपने स्कूल संचालक को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान Kartar Memorial School Bass Hisar के संचालक जगबीर पानू की मौत हो गई। इस हमले की सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण और छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर छात्र स्कूल से जा चुके थे।

 

 

इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी स्कूल में बुलाया है और साथ ही छात्रों की पहचान कर पुलिस की अलग-अलग टीम में उनको पकड़ने के लिए दौड़ा दी हैं।

 

प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या करने वाले दोनों छात्र नाबालिग

 

सूत्रों से पता चला है कि स्कूल प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या करने वाले दोनों छात्र नाबालिग हैं। उनमें से एक छात्र 11वीं कक्षा का छात्र है जबकि दूसरा 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि स्कूल में छात्रों को छोटे बाल रखने के लिए कहा जाता था और यह दोनों छात्र भी बड़े बाल रखते थे इसलिए इन्हें भी टोक गया था। इन दोनों छात्रों की हरकत काफी शरारत पूरक रही है लेकिन अध्यापकों ने मासूम होने के चलते उनके हरकतों को नजरअंदाज कर दिया था लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि उनकी यह मासूमियत कोई बड़ा गुल खिला देगी।

हमलावर छात्रों की पहचान – SHO Bass

इस संबंध में बास थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की पुलिस गहनता से जांच करने में लगी हुई है। हमलावर दोनों छात्रों की पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द‌‌ ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल की हत्या क्योंकि है इसके कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

Exit mobile version