Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

करनाल में सरपंच पर हमला : भाजपा नेता पर शक ; दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का लगाया आरोप| Karnal News

Photo 1752130012267

Karnal News : Village Ranwar sarpanch Narender Attack

Karnal News : करनाल जिले के गांव रांवर के सरपंच नरेंद्र ( Sarpanch Narender Attack )  पर पुरानी रंजिश को लेकर विकास कालोनी में हमला करने का मामला सामने आया है।‌ घटना रात करीब 9:45 बजे की है। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष में भी थाने में शिकायत देकर सरपंच पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है कि असल मामला क्या है।

 

Karnal News : विकास कॉलोनी करनाल में किया सरपंच पर हमला

सरपंच नरेंद्र ने बताया कि वो रात को कार्यालय में अपने 2 साथियों के साथ बैठा था। तभी कार सवार युवकों ने उसे इशारा किया। जब वो बाहर निकला तो उस पर हमला कर दिया। जब उसने बचाव किया तो आरोपितों ने उसकी कार में तोड़फोड़ की।

 

सरपंच नरेंद्र ने आरोप लगाया कि उस पर हुए हमले के पीछे एक भाजपा नेता का हाथ हो सकता है। 6 मार्च को भी 60-70 लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया था और 8 जुलाई की रात को भी 6-7 लोग उनके कार्यालय विकास कॉलोनी के पास पहुंचे और हमला कर दिया। सरपंच की चुनाव लड़ने के समय से रंजिश चली आ रही है। इसके अलावा परिवार में राजेश गोयल के साथ जमीनी विवाद भी है।

मामले में सैक्टर 32-33 थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि सरपंच नरेंद्र और राजेश गोयल दोनों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। दोनों एक-दूसरे पर मारपीट और हमले के आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version