Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Gohana News : पैट्रोल पंप के सेल्समैन की आंखों में मिर्च डालकर लूटा

Screenshot 2024 0918 054900

 

Attempt to rob petrol pump on Gohana-Khanpur Kalan road

गोहाना खानपुर रोड पर स्थित Hindustan petrol pump पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने आए लुटेरों ने सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर उससे कैश छीनकर भागने का ( Attempt to rob petrol pump on Gohana-Khanpur Kalan road ) प्रयास किया। लेकिन छीना झपटी में कैश जमीन पर गिर गया और लूटेरे फरार हो गए। गोहाना के पेट्रोल पंप पर हुई इस लूट प्रयास के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ल किया पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

Petrol pump on Gohana-Khanpur Kalan Road : बाइक चालक ने पहन रखा था हैलमेट, पीछे बैठे युवक ने लगाया था मास्क

गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के Petrol pump पर रात के 9 बजे गामड़ी गांव की तरफ से एक बाइक पैट्रोल पंप पर आई। बाइक पर 2 युवक सवार थे। ड्राइव कर रहे युवक ने हैलमेट लगाया हुआ था। उसके पीछे बैठे युवक ने चेहरे को मास्क से ढक रखा था। उस समय सेल्समैन बलवान सिंह की ड्यूटी थी।

 

Gohana Hindustan petrol pump owner

पैट्रोल पंप के मालिक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले केवल 50 रुपए का पैट्रोल डलवाया और सेल्समैन बलवान सिंह से पूछा कि क्या इतने तेल में पानीपत पहुंच जाएंगे। सेल्समैन ने कहा कि नहीं पहुंच सकता।

इसके बाद आरोपियों ने घरौंडा जाने की बात कहकर 30 रुपए का पैट्रोल और भरवा लिया। आरोपियों ने सेल्समैन को कैश पेमेंट करते हुए 100 रुपए का नोट पकड़ाया। जब बलवान सिंह बाकी के 20 रुपए लौटाने लगा, उसी बीच उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी गई और उसके हाथ से कैश छीन लिया। इस छीना-झपटी में कुछ कैश मौके पर गिर गया।

 

सेल्समैन ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर दोनों लूट के आरोपित वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version