Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

नारनौंद में गैंगवॉर में डबल मर्डर का आरोपित गिरफ्तार, निंदाना गांव के दो युवकों की गोलियों से भून की थी हत्या ! Putthi double murder News

नारनौंद में गैंगवॉर में डबल मर्डर का आरोपित गिरफ्तार, निंदाना गांव के दो युवकों की गोलियों से भून की थी हत्या ! Putthi double murder News
Hisar Narnaund Putthi double murder case Update News : Accused arrested after three years

नारनौंद के पुटृठी गांव डबल मर्डर ( Putthi double murder)  केस में तीन साल बाद आरोपित गिरफतार

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र मेें पुट्ठी बेडवा रोड़ ( Putthi double murder ) पर तीन साल पहले दो युवकों की गैंगवार के चलते हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हांसी सीआईए पुलिस ने हत्यारों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित को जींद जिले के अलेवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेष कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव पुट्ठी बेडवा रोड़ पर 24 मई सन 2022 को रोहतक जिले के महम चैबीसी क्षेत्र के गांव निंदाना निवासी संदीप व अमित उर्फ गबदु की गोली मारकर हत्या करने के मामले में हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारों को उपलब्ध करवाने का आरोपित पिछले तीन सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था और हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता था। लेकिन हांसी सीआईए पुलिस टीम ने आरोपित को जींद जिले के अलेवा स्थित ज्ञान भवन स्कूल के पास से हैप्पी उर्फ काषी को काबू कर प्रोडेक्षन वारंट पर लिया है।( Narnaund News Today )

हैप्पी पर आरोप है कि संदीप और अमित उर्फ गबदु को गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित को हथियार उपलब्ध करवाए थे। आरोपित के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हथियारों ने बदमाषों ने संदीप को 5 गोलियां मारी थी जबकि अमित उर्फ गबदु को 13 गोलियां मारकर हत्या की गई थी। ( Hansi News Today )

नारनौंद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए निंदाना गांव की डीसी गैंग के सरगना संदीप उर्फ डीसी, अषोक सहित करीब आधा दर्जन बदमाषों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया था। इस मामले मंे अब तक 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

हांसी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पुट्ठी में हुए डबल मर्डर मामले में हत्यारों को हथियार सप्लाई करने के मामले में सीआईए पुलिस हांसी ने जींद जिले के गांव अलेवा से हैप्पी उर्फ काषी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेष करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। जिसस इस मामले में कड़ियां जोड़ने का काम किया जाएगा। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version