Attack by blocking road in Jind Nagura village News
Jind latest News : जींद जिले के गांव नगूरां में रास्ता रोककर लाठी, डंडों से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत नगूरां पुलिस चौकी में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जींद के नगूरां गांव में रास्ता रोककर हमला
पुलिस को दी शिकायत में नगूरां निवासी राममेहर ने बताया कि 7 जुलाई देर शाम को लगभग साढ़े 8 बजे काम करने के बाद घर आया था। इस दौरान बेटा राजेंद्र घर के सामने धुफा के मकान के सामने गली में बैठा हुआ था।
घर के सामने गांव के ही राहुल, साहुल, रिंकू, साहिल उर्फ नन्हा, किताबा, चिन्न्नु तथा महिला राजो व प्रीति भी बैठे हुए थे। गली में बैठे बेटे को बुलाने लगा तो उक्त लोगों ने कहा कि ऊंची आवाज में बात क्यों कर रहा है। गली से बेटा घर आने लगा तो उक्त लोग रास्ता रोककर मारपीट करने लग गए।
विवाद का शोर सुनकर बेटा सतविंद मामले में बीच-बचाव कराने आया तो उक्त लोगों द्वारा बाप-बेटे तीनों पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। लड़ाई का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों को मौके पर आता देख उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर 2 महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.