Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Schools of Haryana : हरियाणा के 2,000 से अधिक स्कूलों में 20 मई से होंगे जागरूकता कार्यक्रम

IMG 20250517 WA0008 1

Awareness programs will be held in more than 2,000 schools of Haryana from May 20

 

हरियाणा के आठ लाख से अधिक विद्यार्थी लेंगे पॉलिथीन त्यागने की शपथ

राह ग्रुप फाउंडेशन के प्रदेश के सबसे बड़े जागरूकता अभियान के तहत ड्राइंग कॉम्पिटिशन, रैली व नुक्कड़ नाटकों से समझाएं जाएंगे पॉलीथिन के दुष्प्रभाव

हिसार। स्कूली विद्यार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करने के कड़ी में राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में 20 मई 2025 से प्रदेश के 2,000 से अधिक स्कूलों के आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों को पॉलिथीन त्यागने की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में जागरूकता रैली निकालने के साथ-साथ आमजन को पेंटिंग/ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भी पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, वाईस चेयरमैन रामनिवास वर्मा, हरियाणा एग्जाम प्रभारी नवल सिंह, ईंवेंट कॉर्डिटेनर राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डा. प्रदीप नैन, राह क्ल्बों की जिला जींद की ईकाईयों के अध्यक्ष राजेश, राह क्लब लोहारु के अध्यक्ष सुन्दर सांगवान, राह क्लब रोहतक के प्रभारी सुशील गोयल ने बताया कि राह ग्रुप फाउंडेशन के प्रदेश के सबसे बड़े इस जागरुकता अभियान के तहत ड्राईग कॉम्पिटिशन, रैली व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के बारे में समझाया जाएगा।

दो वर्गों में होगी प्रतियोगिताएं :-
पॉलिथीन त्यागने को लेकर आयोजित होने वाले जागरुकता अभियान के तहत होने वाले इस प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान के दौरान जूनियर व सीनियर दो वर्गों में पेंटिंग/ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों को जहां पेंटिंग या ड्राइंग कॉम्पिटिशन के लिए 35-35 मिनट का समय दिया जाएगा, वहीं भाषण प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को दो से चार मिनट का समय मिलेगा।
…………………
प्रति वर्ष 9.7 किलोग्राम पॉलीथिन का उपयोग:-
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार औसतन एक भारतीय प्रति वर्ष 9.7 किलोग्राम पॉलीथिन का उपयोग करता है। उससे भी बढक़र विश्व में प्रति मिनट 20 लाख पॉलिथीन का उपयोग होता है। उनके अनुसार प्रत्येक वर्ष फेंके गए प्लास्टिक से पृथ्वी के चार घेरे बनाएं जा सकते हैं। यह स्थिति उस समय और भी गंभीर हो जाती है कि जब किसी प्लास्टिक बैग को खत्म होने में करीब 1000 वर्ष लगते हो।

 

………………… ये है शपथ का स्वरूप
-: राह ग्रुप फाउंडेशन के पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान की शपथ:-
हम सब शपथ लेते हैं कि हम आज से पॉलिथीन बैग व दूसरे प्रकार के प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे। हम यह समझते हैं कि पॉलिथीन के कारण पर्यावरण प्रदूषण, बंजर होती उपजाऊ जमीन व दूसरे प्रकार की गंभीर समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। हम सब अपने गांव, अपने शहर और देश-प्रदेश को पॉलिथीन के खतरे से हर हाल में बचाने का भी संकल्प लेते हैं। हम मानव जाति के लिए अभिशाप बने पॉलिथीन को त्याग कर जमीन को दोबारा से उपजाऊ बनाने, पर्यावरण प्रदूषण रोकने व जीव संरक्षण को बढ़ावा देने में अपना योगदान देंगे। हम प्रण लेते हैं कि हम सब मिलकर सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के देशव्यापी जागरुकता अभियान का हिस्सा बन कर अपने परिजनों, मित्रों और सहयोगियों को भी पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए जागरूक करेंगे।

HBSE Exam Result 2025,

नारनौंद दुकान में चोरों ने लगाई सेंध,

Exit mobile version