बहादुरगढ़ रोहद गांव में करंट लगने से युवक की मौत
Bahadurgarh News : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के रोहद गांव में बारिश में रहा एक किशोर सड़क के साथ लगे बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे के पास करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को संयोग मानकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आगामी कारवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव रोहद में किराए के मकान में रहने वाला जितेंद्र बारिश होने के दौरान सड़क पर बारिश नहा रहा था। बारिश में नहाते समय जब जितेंद्र सड़क से निकाल कर अपने घर की तरफ जा रहा था तो सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर की रेलिंग से उसका हाथ लग गया और करंट लगने से जितेंद्र की मौत हो गई। मृतक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मारुछी का रहने वाला है। ( Abtak Jhajjar News )
आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों के बयान पर घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी ओर सांखौल गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए एक कामगार बिजली करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय कृष्णा के तौर पर हुई। वह बिहार के बेगुसराय जिले के दुलारपुर का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि घटना संयोग से हुई। ऐसे में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ( Latest Jhajjar News in Hindi )