Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

GSSS Chhan : छान गांव के सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, जिला अधिकारी ने की शिरकत

Screenshot 2025 0815 173208

Barwala GSSS Chhan independent Day celebration

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला उप मंडल के गांव छान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS Chhan )  प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना कोऑर्डिनेटर ( DPC Hisar ) राम रतन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला परियोजना कोऑर्डिनेटर और गांव के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

img 20250815 wa00563374006431405534707

GSSS Chhan में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना कोऑर्डिनेटर राम रतन ने कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और हमें अपने कर्तव्य कर्म करने का अधिकार प्राप्त है वह सब हमें देश की आजादी मिलने के बाद ही मुमकिन हो पाया। देश को आजाद करने के लिए भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सहित अनेक को शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए ताकि हमारा देश विदेशी ताकतों से आजाद हो सके। स्वतंत्रता का मतलब हमें अपने देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए नशे और बुरी आदतों से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाना है ताकि हम एक स्वच्छ समाज और सशक्त देश का निर्माण कर सकें।

img 20250815 wa005580413785013305686

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के छात्र भी अपने स्कूल में होने वाली हर गतिविधि में हिस्सा लें ताकि उनकी प्रतिभा के अंदर ओर निखार आ सके। क्योंकि स्कूली जीवन छात्रों के लिए उसे बहूमंजिला ईमारत की तरह है जिसकी नींव अगर मजबूत होगी तो ही वह इमारत ज्यादा समय तक टिक पाएगी। उसी तरह से छत्र स्कूली जीवन में अपनी शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में होने वाली खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर आगे बढ़ेगा तो उसे भविष्य में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

img 20250815 wa00533177653696638954327

DPC Hisar ने कहा कि यह गांव उनका अपना गांव है और उन्होंने भी अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के इसी स्कूल ( GSSS Chhan ) में पड़कर पुरी की है। उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश कामयाब इंसान किसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में कामयाबी हासिल किए हुए हैं यहां तक की Haryana News Abtak के चीफ एडिटर हिसार जोन से सुनील कोहाड़ भी इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करके गए हैं। इसलिए आप सबको भी हमारी तरह आगे बढ़ाना है और आपके जीवन में अगर कोई परेशानी है यह स्कूल में किसी चीज की दिक्कत महसूस होती है तो वह हमको निःसंकोच बताएं। हम उन समस्याओं का हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

img 20250815 wa00477669852384308396137

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छान ( GSSS Chhan ) के प्रांगण में जिला शिक्षा अधिकारी राम रतन ने ध्वजारोहण किया और छात्रों द्वारा निकाले गए मार्च फास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह सहित गांव के मौजिज लोगों द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल ओमप्रकाश डाबला, अंतर, कुशलपाल, कुलबीर, राजेश, जयभगवान, बलराज,हरिश, रमेश, सुनील, अजीत मलिक, प्रियव्रत, मनीषा, पूजा, मीनाक्षी, सिमरन, आशीष अन्नू, सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह, उमेद सिंह, राममेहर सिंह इत्यादि मौजूद थे।

img 20250815 wa00366205100703329648977
img 20250815 wa00443000679921874429048
img 20250815 wa00541349256686041691309
img 20250815 wa006094535958804394947
Exit mobile version