Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Barwala News : राजली गांव में चोरों ने मकान में लगाई सेंघ, करीब दो लाख रूपए व जेवरात चोरी कर फरार

Barwala News : राजली गांव में चोरों ने मकान में लगाई सेंघ, करीब दो लाख रूपए व जेवरात चोरी कर फरार
Barwala News: Thieves broke into house in Rajli village, stole about two lakh rupees and jewelry and fled

राजली गांव में चोर लाखों रुपए व जेवरात चोरी कर फरार

Barwala News : हिसार जिले के गांव राजली में अज्ञात चोरों ने खेतों में बने मकान में सेंध लगाते हुए रात को मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी से करीब दो लाख रूपए व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जब पीड़ित परिवार सोकर उठा तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित की षिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजली निवासी पप्पू ने बताया कि उसने पंद्याल रोड़ पर अपने खेत में सड़क से दो एकड़ दूर मकान बनाया हुआ है। 27 मई की रात को वो अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। जब सुबह उसकी आंख खुली तो घर का नजारा देखकर उसकी आंख खुली की खुली रह गई। क्योंकि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

जब उसने अंदर जाकर देखा तो मकान की खिड़की टूटी हुई थी और कमरे मंे रखी अलमारी भी टूटी पड़ी थी। जब उसने अपना सामान संभाला तो अलमारी में रखे करीब डेढ़ से दो लाख रूपए व सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। जिनको कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर चोरी करके ले गया। पप्पू ने षिकायत में बताया कि उसके मकान में चोरी रात करीब 28 मई की अलसुबह करीब 1 से 3 बजे के बीच हुई है। बरवाला थाना पुलिस ने पप्पू की शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version