Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Barwala Road Accident: सरसौद गांव में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Barwala Road Accident: Roadways bus hits bike riders in Sarasaud village

Barwala News : हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर बरवाला क्षेत्र के गांव सरसौद में रोडवेज बस में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनमें से एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक
बरवाला का रहने वाला सज्जन अपने दोस्त बंटी के साथ बाइक पर सवार होकर हिसार जा रहा था कि जब वह सरसौद गांव के जलघर पास पहुंचे तो रोडवेज बस की टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। सड़क पर गिरने के कारण सज्जन और बंटी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने सज्जन को मृत घोषित कर दिया। जबकि बंटी की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचकर मृतक सज्जन के शव को कब्जे में लेकर उसके भाई बरवाला की वार्ड 6 निवासी संजय के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक के भाई संजय ने बताया कि वह चार भाई बहन हैं, जिनमें से दो भाई और दो बहनें हैं। उसका भाई सज्जन पेंटर का काम करता था और सोमवार को किसी काम से वह अपने दोस्त बरवाला निवासी बंटी के साथ बाइक पर सवार होकर हिसार जा रहे थे कि गांव सरसौद में बस चालक कि लापरवाही के कारण एक्सीडेंट हो गया और उसके भाई सज्जन की मौत हो गई।

Exit mobile version