Bike rider killed by stabbing
डिंग मंडी थाना व सीआईए सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम ने 6 मई की रात्रि को गांव डिंग मोड के पास बाइक सवार युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले की गुत्थी को चंद ही दिनों में समझाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
डिंग मंडी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई परमजीत निवासी पतली डाबर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई डिंग मोड़ पर घर का सामान लेने के लिए मोटरसाइकिल पर आया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने किसी रंजिश के चलते उसके भाई अमरीक सिंह की गर्दन में चाकू मार कर हत्या कर दी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर डिंग थाना में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।
डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक सिरसा के संज्ञान में हत्या का मामला आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर हत्या की गुत्थी को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे।
जांच के दौरान सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को डिंग क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ काकू पुत्र दिनेश कुमार निवासी पतली डाबर व हर्षित उर्फ राम पुत्र सुशील कुमार निवासी वाल्मिकी चौक हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।