young man was kidnapped in Sirsa, taken to the auto market and beaten up
अपहरण करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
कंगनपुर रोड से दो युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे ऑटो मार्केट में ले जाकर पीटाई करने का मामला सामने आया है। सिरसा शहर थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में कंगनपुर रोड निवासी अशरफ ने बताया कि वह बेगू रोड पर सूर्या होटल के पास तनेजा मेडिकल की दुकान पर काम करता है। शनिवार को शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर पर था। तभी कंगनपुर रोड पर कुमार सैलून नाम से नाई की दुकान में काम करने वाला संजय का उसके पास फोन आया। उसने कहा कि अशरफ आजकल कहां रहता है, दुकान पर नहीं आता।
असरफ का कहना है कि उसके बाद वह अपने घर से पैदल-पैदल कुमार सैलून पर चला गया। वहां उसे संजय मिला और उसके पास में सेठी उर्फ राजिंद्र बैठा था और एक अन्य लड़का वहां पर आ गया। इसके बाद सेठी व उसका साथी सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में जबरदस्ती ऑटो मार्केट में एक होटल में ले गए। वहां पर दोनों उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद दोनों उसे गाड़ी में बैठाकर देवीलाल पार्क में ले गए, जहां पर चार से पांच युवक आ गए और उसे बैठाकर ले गए।
पीड़ित ने बताया कि उनको वो नहीं जानता। उन सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और कहने लगे कि कर्ण तेरा दोस्त है। उसको सुबह उनके पास लेकर आना, इसलिए छोड़ रहे है। अगर कर्ण को लेके नहीं आया तो जान से मार देंगे। अशरफ का कहना है कि वह पैदल बड़ी मुश्किल से अपने घर पर आया। उसकी गंभीर हालत देखकर उसके पिता ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जांच अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अर्धनग्न हालत में वीडियो भी बनाई
घायल अशरफ का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाई और उसे शर्मिंदा करने के लिए मुंह में जुता रखवाकर फोटो खींची। यहीं नहीं उसके हाथ की अंगुली काटने की कोशिश, लेकिन वह गिड़गिड़ाया तो उसे छोड़ दिया। अशरफ ने घर पहुंचकर सुसाइड की भी कोशिश की, लेकिन घरवालों ने उसे समझा कर रोक लिया। अशरफ के सिर, पीठ, जांघ और पैरों पर काफी चोटें लगी है।