Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Gohana News : बाइक सवार युवक के पेट में घोंपा चाकू, हालत गंभीर

craiyon 150148 Knife with blood black background a a kitchen knife 1

Bike rider was stabbed in the stomach in Gohana

 

Gohana News Today: गोहाना क्षेत्र के गांव रभड़ा से शहर में साथी के साथ मोबाइल लेने आए युवक से मारपीट की और उसके पेट में चाकू घोंप दिया। हमलावरों ने बाइक रुकवाकर घटना को अंजाम दिया। युवक ने शोर मचाया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

 

युवक की गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

सोनीपत जिले के गांव रभड़ा के महेश का खेती करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह गांव के साथी जगबीर के साथ बाइक पर गोहाना अपना मोबाइल लेने आया था। दुकान बंद मिली, जिसके बाद वे रोहतक रोड़ से अपने गांव वापस जा रहे थे। जब वे ड्रेन के निकट गुढ़ा मोड़ से आगे पहुंचे तो एक युवक रोड के बीच में खड़ा था।

 

महेश ने बताया कि वो युवक अचानक सामने आया और उनकी बाइक रुकवा ली। वह युवक उससे मारपीट करने लगा। पास में खड़े दो युवक और आए। इसके बाद तीनों ने उससे मारपीट की। एक युवक ने जेब से चाकू निकाल उस पर वार किया। चाकू उसके पेट में जा लगा। जब देनों ने शोर मचाया तो तीनों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हुसन के जाल में फंसकर हनीट्रैप गिरोह के शिकार हो रहे लोग,

जींद में दुष्कर्म पीड़िता को धमकी, दो साल जेल में रहने के बाद बाहर आए व्यक्ति ने दी धमकी,

करंट लगने से बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

 

Exit mobile version