Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

गोहाना में पीट पीटकर युवक की हत्या, सुबह चौपाल के पास पड़ा मिला, गांव में सनसनी

young man was beaten to death in Gohana, found lying near the Chaupal in the morning, sensation in the village

Gohana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव आहुलाना में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार की रात को उसके दो दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे लेकिन सुबह चौपाल के पास वह बेसुध मिला। जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

गोहाना क्षेत्र के गांव आहुलाना में रविवार की सुबह उसे समय सनसनी फैल गई जब गांव की रविदास चौपाल के पास गांव के ही 35 वर्षीय संदीप बेसुध हालत में पड़ा मिला। जब परिजन उसे उपचार के लिए गोहाना के अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि शनिवार की शाम को संदीप के दो दोस्त अश्वनी और अनिल उनके घर आए थे और संदीप को अपने साथ बुलाकर ले गए थे। जब सुबह परिजनों ने संदीप को बेसुध हालत में देखा तो उसके शरीर पर लाठी डंडों के निशान बताई जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि संदीप की हत्या लाठी डंडों से पीट-पीट कर की गई है।

मृतक संदीप के भाई कुलदीप ने बताया कि संदीप घरों में दीवार पेंट का कार्य करता था और अश्वनी और अनिल के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी और उनका पहले कभी भी कोई झगड़ा नहीं हुआ लेकिन उसके भाई की हत्या जरूर हुई है। हत्या किसने की है और क्यों की है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

इस संबंध में बरोदा थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि आहुलाना गांव में एक युवक की मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि संदीप की हत्या की गई है और गांव के ही दो युवकों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारण का भी पता चल जाएगा।

Exit mobile version